दो तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना

उज्जैन | 21-जनवरी-2020   कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से दो तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना की है। आदेश के तहत तहसीलदार कोठी महल श्री सुनील पाटिल की नवीन पदस्थापना तहसीलदार महिदपुर और तहसीलदार नजूल श्री आदर्श शर्मा की नवीन पदस्थापना तहसीलदार कोठी महल की गई है।