एनआरसी-सीएए के विरोध में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठा वर्ग विशेष



एनआरसी-सीएए के विरोध में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठा वर्ग विशेष 




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567




  • एनआरसी, एनपीआर और सीएए को लेकर एक बार फिर शहर में विरोध

  • आयोजकों ने गलत नारेबाजी नहीं करने का किया आह्वान



उज्जैन. जिले की नागदा तहसील मे एनआरसी, एनपीआर और सीएए को लेकर एक बार फिर शहर में विरोध व धरना प्रदर्शन हो रहा है। इस बार सर्व मुस्लिम समाज की अगवानी में अनिश्चित काल के लिये इमामबाड़ा नागदा मे धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।




31 जनवरी को जुमे की नमाज के बाद समाज की महिलाओ मे आक्रोस और गुस्सा देखने को मिला जिसमे बच्चे और पुरुष सभी धरने पर बैठ गये । धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। आयोजकों ने धरने में शामिल होने वाले लोगों से आह्वान किया है कि किसी भी तरह की गलत नारेबाजी न करें।




समाज के वरिष्ठो ने बताया कि सर्व मुस्लिम समाज के बैनर तले यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें सीएए सहित एनआरसी और एनपीआर को देश की अखंडता एकता, अमन शांति के प्रति घातक बताते हुए इसका विरोध करने की बात कही गई। प्रदर्शन और धरना जुमे की नमाज के बाद दोपहर करीब दो बजे शुरू किया गया। शहरकाजी गुलजार अहमद,हाजी अब्दुल वाहिद,हाफिज इल्ल्याज साहब,हाफिज इंमाम साहब सहित अन्य वरिष्ठों के माध्यम से आह्वान भी किया कि गलत नारेबाजी नहीं की जाए।













NAGDA DHARNA ANI NEWS INDIA
एनआरसी-सीएए के विरोध में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठा वर्ग विशेष 



इधर आयोजन को लेकर पुलिस ने आयोजन स्थल से लेकर वहां पहुंचने वाले सभी मार्ग का रूट मैप तैयार किया है।  टीआई श्याम चंद्र शर्मा के अनुसार शहर में पेट्रोलिंग की जा रही कई स्थानों पर पाइंट लगाए जाने के साथ मोबाइल टीम भी शहर में रांउड लगाती रहेगी। जिससे शहर मे उपद्रवियों पर नजर बनी रहे और शहर की शांती बनी रहे।




Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image