एस्सार पावर प्लांट के भू-विस्थापितों को कंपनी के द्वारा काम से बाहर निकालने पर गेट पर दिया धरना
एस्सार पावर प्लांट के भू-विस्थापितों को कंपनी के द्वारा काम से बाहर निकालने पर गेट पर दिया धरना

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 


सिंगरौली. एस्सार पावर प्लांट के भू विस्थापित ठेका विस्थापित कामगारों को 200 से अधिक कामगार विस्थापितों को काम से बाहर निकाला गया | उसी को लेकर आज बधौंरा क्षेत्र के कई गांव के लोगो ने अपनी समस्या को लेकर धरना देकर अपनी मांगों को लेकर कंपनी के खिलाफ नारेबाजी किया गया |


विस्थापितों का कहना है-


कंपनी के द्वारा कई वादे देकर एक भी वादा पूरा नहीं किया |
गरीब मजदूरों को बिना किसी कारण कम्पनी से बाहर निकाल दिया गया |


गौर करने वाली बात यह हैं कि गैर विस्थापितों व बाहरी लोगों को कम्पनी में कार्य पर रखा जाना लगातार जारी रहा है | लेकिन जिसकी जमीन कंपनी ने लिया है उनके लड़के पढ़े लिखे डिग्री लेकर घूम रहे हैं | लेकर कंपनी नहीं काम पर नहीं रख रही है और जिसको रखी भी थी | कंपनी उसको भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया | विस्थापितों द्वारा अपनी ब्यथा सुनाते हुए बताया कि हमारी जमीन सोना थी | हम लोग कमाते, अपनी आजीविका चलाते थे |



लेकिन जब से कंपनी ने हम लोगों का जमीन ले लिया, तब से हम लोग भीख मांगते फिरते नजर आ रहे हैं | कंपनी के द्वारा भक्ता मिला था | लेकिन जिसकी उम्र 52 साल है उनका भत्ता बंद कर दिया गया है | ऐसे में विस्थापितों द्वारा एसडीएम व कलेक्टर महोदय से मदद की गुहार लगाई गई | ऐसे में देखने वाली बात यह हैं कि क्या जिला डंडा अधिकारी विस्थापितों को न्याय दिला पाएंगे ? या होगा विस्थापितों के साथ अन्याय


Popular posts
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
पर्यटन की संभावना के बावजूद रख-रखाव के अभाव में उपेक्षित शेरगढ़ का किला
Image
क्या राहुल गांधी से डर गई है भाजपा? : मानहानि के मामले में अधिकतम सजा, तुरंत संसद से बर्खास्तगी, आ रही साजिशों की बू
Image
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच टीम द्वारा नागदा के औद्योगिक इकाइयों एवं ग्रामीण क्षेत्र में जांच कर लिये सेम्पल
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image