जानकी बनी महापौर, जयंत सभापति निर्वाचित, पार्षदों ने पहले ली शपथ फिर हुआ महापौर व सभापति का निर्वाचन
जानकी बनी महापौर, जयंत सभापति निर्वाचित, पार्षदों ने पहले ली शपथ फिर हुआ महापौर व सभापति का निर्वाचन

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


रायगढ़, नगर निगम रायगढ़ में महापौर के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस की जानकी काटजू ने जीत हासिल की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा की नवधा मिरी को 4 मतों से पराजित किया। जानकी काटजू ने 26 मत हासिल किए और नवधा मिरी को 22 मत मिले। सभापति के लिए कांग्रेस से जयंत ठेठवार व भाजपा से पंकज कंकरवाल अभ्यर्थी थे। जिसमें जयंत ठेठवार को 30 मत प्राप्त हुए और पंकज कंकरवाल को 18 मत मिले। इस प्रकार जयंत ठेठवार 12 मतों से पंकज कंकरवाल को हराकर सभापति बने।

सर्वप्रथम नगर निगम रायगढ़ परिसर में कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई। वार्डवार 12 की संख्या में 48 पार्षदों ने विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा और निष्ठा रखने तथा भारत की संप्रभुता तथा अखण्डता बनाये रखने व निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ ली।


इसे भी पढ़ें :- क्राइम सस्पेंस के तीसरे अंक में : आखिर वो कौन – कौन संभावित लोग जो एक विकलांग व माने गए फर्जी पत्रकार को उतारना चाहते हैं मौत के घाट


शपथ के पश्चात महापौर, सभापति व अपीलीय समिति के सदस्यों का निर्वाचन हुआ। जिसके लिए समस्त पार्षद नगर निगम के द्वितीय स्थल स्थित सभाकक्ष में पहुंचे। जहां नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। महापौर व सभापति पद के लिए दो-दो नामांकन प्राप्त हुए। दोनों नामांकन वैध पाए गए तथा किसी अभ्यर्थी ने नाम वापसी नहीं की। दोपहर 2 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जिसमें सभी 48 पार्षदों ने मतदान किया। सर्वप्रथम महापौर के लिए मत डाले गए। उसके पश्चात सभापति के लिए मतदान हुआ।


इसे भी पढ़ें :- महिला उप अभियंता के विरूद्ध जातिगत गालौच, मारपीट करने की शिकायत पर जुर्म दर्ज


मतदान समाप्ति के पश्चात अभ्यर्थियों के समक्ष जिला कलेक्टर व पीठासीन अधिकारी श्री यशवंत कुमार ने मतगणना प्रारंभ की। जिसमें महापौर के लिए जानकी काटजू 4 मतों से विजयी रही व सभापति के लिए जयंत ठेठवार ने 12 मतों से जीत हासिल की। परिणाम घोषणा उपरांत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पीठासीन अधिकारी श्री यशवंत कुमार द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.ए.कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अभिलाषा पैकरा व जिला मास्टर टे्रनर श्री राजेश डेनियल सहित निगम के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


इसे भी पढ़ें :- मंत्री जीतू पटवारी ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष को लात जूते ठोक कर बाहर निकला, देखें वीडियो


जिले के अन्य नगरीय निकायों के परिणाम


जिले के अन्य नगरीय निकायों में नगर पालिका परिषद खरसिया में अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा व उपाध्यक्ष राजेश सहिस बने। नगर पंचायत बरमकेला में अध्यक्ष श्री हेमसागर नायक व उपाध्यक्ष डॉ.रामकुमार नायक निर्वाचित हुए। नगर पंचायत सरिया से श्री स्वप्निल स्वर्णकार अध्यक्ष तथा श्री अरूण कुमार सराफ उपाध्यक्ष चुने गये। नगर पंचायत पुसौर में श्री रितेश थवाईत अध्यक्ष व श्री कृष्ण कुमार सतपथी उपाध्यक्ष बने। नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर में अध्यक्ष पद श्री हरिकिशोर चन्द्रा व उपाध्यक्ष का पद श्री मनीष शर्मा को मिला। नगर पंचायत घरघोड़ा में अध्यक्ष के लिए श्री शिशु सिन्हा व उपाध्यक्ष के लिए श्री उस्मान बेग ने जीत हासिल की। नगर पंचायत धरमजयगढ़ में अध्यक्ष श्रीमती तरूणा श्याम साहू व उपाध्यक्ष श्री टारजन भारती बने। नगर पंचायत लैलूंगा में श्रीमती मंजू देवी अग्रवाल अध्यक्ष व श्री रविन्द्र पाल धुर्वे उपाध्यक्ष चुने गये।


इसे भी पढ़ें :- गायों से भरा ट्रक जब्त, पैरो को बांध ठूंस ठूंस कर गायों से भर रखा था ट्रक, एक गाय की मौत


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image