लोकायुक्त ने महिला पटवारी को 2000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
खंडवा / हरसूद में किसान से अपनी कृषि भूमि को नामंत्रण को ऑनलाइन करने के लिए पटवारी को रिश्वत लेना महंगा पड़ गया, इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 2000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
आवेदक राहुल के पिता रामजीवन बांके के नाम से ग्राम निसानिया में खसरा 19 / 1 रकबा 0 . 48 हेक्ट की कृषि भूमि है जिसे स्वयं के नाम पर नामांतरण कराने हेतु तहसील कार्यालय हरसूद आवेदन पत्र दिया गया था जिसकी पावती तैयार कर पटवारी द्वारा आवेदक को दे दी गई.
लेकिन उक्त पावती को ऑनलाईन नहीं चढाया गया, उक्त पावती को ऑनलाईन चढाने के लिये आवेदक 30 नवम्बर 2019 को पटवारी मैडम से मिला तो उनके द्वारा आवेदक का कार्य करने के एवज में उससे 2500 रू0 की रिश्वत की मांग की जा रही थी ।
जिसकी शिकायत फरियादी राहुल बांके द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक महोदय को की गई थी जिस पर आज ट्रेप दल दवारा आयोजन कर आज दिनांक 20 . 01 . 2020 को तहसील कार्यालय हरसूद जिला खंडवा में पटवारी श्रीमती कंचन तिवारी को आवेदक राहुल बांके से 2000 रू0 की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो पकडा गया ।