मालथौन : स्व सहायता समूहो का बैंक लिंकेज शिविर का आयोजन
मालथौन : स्व सहायता समूहो का बैंक लिंकेज शिविर का आयोजन

TOC NEWS @ http://tocnews.org/


ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564


मालथौन - सागर जिले की तहसील मालथौन मुखयालय पर मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीबिका मिशन मालथौन द्बारा समूहो का बैंक लिंकेज शिविर का आयोजन रखा गया ।जिसमे तहसील मालथौन के मुख्य बैको ने बैंक लिंकेज शिविर मे भाग लिया।


तहसील मुख्यालय मालथौन स्थित कार्यालय में राज्य ग्रामीण आजीबिका मिशन के तत्वाधान में समूहो मे गतिशीलता प्रदान करने हेतु समूहो का बैंक लिंकेज शिविर का आयोजन रखा गया। जिसमे बिकास खंड के 12 ग्रामो के 40 समूहो को इस श्रेणी में शामिल करते हुऐ समूहो को 61. 50 लाख की राशि का कैश क्रेडिट लिमिट किया गया। एवं व्यक्तिगत हितग्राहीयो के मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण के 04 एवं सवा रोजगार योजना के 13 प्रकरण स्वीकृत किये गये।


शिविर के दौरान पँजाब नैशनल बैंक शाखा प्रबंधक भारती जी ने समूह की महिलाओ को बिततीय साक्षरता के नियमो की महत्वपूर्ण जानकारी दी । उनहोने कहा कि बैको से बैक खातो मे लेनदेन करने से आपके समूहो एवं व्यक्तिगत साख बढ़ती है। सभी महिलाओं को जागरुक होकर शासकीय योजनाओं का लाभ लेना चाहिए. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना मे प्रत्येक खाताधारकों को जुड़ना चाहिऐ।


शिविर मे लगभग पाँच सौ महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से पी एन बी शाखा प्रबंधक भारती जी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक सोनी जी मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक यादव जी ब्लॉक अधिकारी रजनीश दुबे जी राजेश पांडे जी छोटे लाल जी लखन लाल जी राधे तिवारी जी मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक यादव जी ब्लॉक अधिकारी रजनी दुबे जी राजेश पांडे जी छोटे लालजी लखन लाल जी राधे तिवारी जी भूपेंद्र ऑपरेटर एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image