TOC NEWS @ www.tocnews.org
रिपोर्टर हातम खान // परासिया
परासिया. सुबह करीब 5:00 बजे नंदन ट्रेवल्स की बस इंदौर से बालाघाट की ओर जा रही थी तभी रास्ते में सानिया और परासिया के बीच में बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई.
बस में लगभग 40 से 50 लोग सफर कर रहे थे घायल हुए यात्रियों को सरकारी हॉस्पिटल छिंदवाड़ा भेज दिया गया जहां उनका उपचार चालू है बस को यदि झाड़ का सहारा नहीं मिलता तो यह बस लगभग दो ढाई सौ फीट गहरी खाई में गिर जाती और एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था l