साल 2012 में निर्भया रेप और हत्या कांड में दोषियों को 7 साल बाद फांसी की सजा सुनाई गई है। जानकारी के लिए बता दें इस घिनौने अपराध के 4 दोषियों को 1 फरवरी को फांसी होना तय है। जिसके लिए हाल ही में चारों अपराधियों की अंतिम इच्छा जानने के लिए जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें नोटिस दिया गया।
अपराधियों को अंतिम इच्छा का नोटिस जारी करने के बाद जेल प्रशासन की तरफ से मीडिया के सामने बड़ा बयान आया है। जेल प्रशासन ने अपने बयान में कहा है कि अपराधियों की हर इच्छा को पूरी नहीं किया जा सकता। नोटिस देने से पहले उन्हें यह बता दिया गया है कि यदि वे किसी से मिलना चाहते हैं या अपनी किसी भी चीज को किसी अन्य व्यक्ति को देना चाहते हैं, तो हमें लिखित में सूचना दे दें।
प्रशासन ने यह बात पूरी तरह से स्पष्ट कर दी है कि उनकी किसी भी बड़बोली इच्छा को पूरा नहीं किया जाएगा। क्योंकि लिखित में अंतिम इच्छा मिलने के बाद जेल प्रशासन के आला अधिकारी उस पर यह विचार करेंगे कि यह पूरी होने योग्य है या नहीं।