पिकनिक स्पॉट से बाईक चोरी कर चोरी की बाईक में घूमते दो युवक पकड़ाये

 











पिकनिक स्पॉट से बाईक चोरी कर चोरी की बाईक में घूमते दो युवक पकड़ाये

TOC NEWS @ www.tocnews.org


रायगढ़. थाना पूंजीपथरा अन्तर्गत ग्राम हर्राडीह के कोटवार चमार सिंह चौहान का लड़का राजेन्द्र चौहान अपने दोस्तों के साथ दिनांक 01.01.2020 के सुबह करीब 11.00 बजे राबो डेम की ओर पिकनिक मनाने घर की मोटर सायकल लिवो होण्डा क्रमांक CG13 Z 5231 को लेकर  गया था ।  


मोटर सायकल को गार्ड रूम के पास खड़ी कर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाया और शाम करीब 04.00 बजे घर लौटने के लिये मोटर सायकल के पास आया तो मोटर सायकल नहीं थी । घर आकर राजेन्द्र अपने पिता को मोटर सायकल चोरी होने की जानकारी दिया तब उसका पिता कोटवार चमार सिंह चौहान गांव के राजू नाम के लड़के साथ राबो डेम तरफ बाइक  खोजने जा रहा था कि रास्ते में दो लड़के इसकी बाईक को लेकर घूमते हुये मिले ।


जिन्हें रोककर पूछताछ किए तो बाईक चलाने वाला अपना नाम सुनील खोक्सा एवं पीछे बैठा युवक अपना नाम राजा मांझी निवासी सुगापारा पत्थलगांव बताया । कोटवाट चमार सिंह चौहान द्वारा मोटर सायकल चोरी की रिपोर्ट आज दिनांक 02.01.2020 को थाना पूंजीपथरा में दर्ज कराने पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 02/2020 धारा 379,34 भादवि दर्ज कर आरोपी  1- राज उर्फ पन्डरू पिता आशाराम मांझी 25 साल 2- सुनील उर्फ फुन्ना पिता सुख जीवन खोखसा उम्र 19 साल दोनों निवासी ग्राम सुगापारा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । दोनों आरोपीगण स्थानीय फैक्टरी में मजदूरी का काम करते थे ।


Popular posts
उद्योग आमंत्रित करने में देर नहीं करना है, औद्योगिक भूमि तथा नीति परिदृश्य पर बैठक
Image
ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
Image
मेथोडिस चर्च संस्थान के घोटालेबाज विशप एम. ए. डेनियल, मनीष एस गिडियन, एरिक पी. नाथ की अग्रिम जमानत की सुनवाई 4अप्रैल २०२३ को जबलपुर कोर्ट में हुई माननीय न्यायालय ने इन चिटरबाजों की जमानत निरस्त, जल्द जायेंगे गिरफ्तार होकर जेल
Image
डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
Image
पर्यटन की संभावना के बावजूद रख-रखाव के अभाव में उपेक्षित शेरगढ़ का किला
Image