सेक्स रैकेट, तीन विदेशी युवतियो सहित चार महिला एवं दो ग्राहक समेत 6 आरोपी संदेहास्पद स्थिति में किये गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट, तीन विदेशी युवतियो सहित चार महिला एवं दो ग्राहक समेत 6 आरोपी संदेहास्पद स्थिति में किये गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036


भोपाल :  क्राईम ब्रांच भोपाल व्दारा दिनांक 21/01/2020 को मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि म.न.सी 106 इन्द्र विहार कालोनी ऐयर पोर्ट रोड भोपाल मे साजिद हुसेन खान पिता सलीमुद्दीन खान व उसकी पत्नी करीव 15-20 दिन से किराये से रहने आये है और जो अनैतिक देह व्यापार का काम कर रहै है। पैसो का लेनदेन कर मन चाही लङकिया जिस्मोफरोसी हेतु उपलव्ध करवाई जाती है।



मुखविर की सूचना पर क्राईम ब्रांच भोपाल व्दारा सूचना तस्दीक उपरांत दविश देकर 4 युवतिया तथा 2 ग्राहको को संदेहस्पद स्थिति में पकङा। आरोपियो को हिरासत में लेकर धारा 3,4,5 अनैतिक देह व्यापार (निवारण)अधिनियम के तहत अपराध पंजीवंद्ध कर विवेचना की जा रही है।


गिरफ्तार किये गये आरोपियों का विवरण:-


1- शवीना थापा पति शाजिद हुसेन आयु 32 साल निवासी ग्राम चडी पुरा थाना ढोलाहार जिला साऊथ चौवीस परगना वेस्ट वंगाल।


2- काजोल परिहार पिता प्रकाश परिहार आयु 22 साल निवासी वार्ड न 2 इनार्वा सनसारी नेपाल


3- शाजिद हुसेन खान पिता सलीमउद्दीन आयु 27 साल निवासी ग्राम चडी पुरा थाना ढोलाहार, जिला साऊथ चौवीस परगना वेस्ट वंगाल।


4- माया तामंग पिता राकेश तांमंग आयु 21 साल निवासी चितवन वार्ड क्र 7 जिला नारायणी नेपाल है।


5- रामकिशोर मीना पिता चिरंजीलाल मीना आयु 38 साल निवासी म न 38 राजेन्द्र नगर निशांत विहार कालोनी सतना थाना सिटी कोतवाली सतना म प्र।


6- सुलतोनोवा पिता सकनोजा चरहोडोना उम्र 31 साल निवासी उब्जेकिस्तान।



Popular posts
राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण साईं के नियमों को धज्जियां उड़ाकर कोच रिचपाल सिंह सलारिया को बनाया आर्चरी चयन कमेटी का सदस्य
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image