TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
सिख समाज के गुरु गोविंद सिंह के पाँच सौ पचास प्रकाश पर्व पर सिख संगत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुचरणसिंह गिल का कल नागदा आगमन पर नागदा सहित सभी गुरुद्वारे में पौधा रोपण किया इसी क्रम में नागदा के बाल हनुमान मंदिर में भी पौधे लगाए उन्होंने न शिर्फ़ पौधे लगाए गए बल्की जब तक वे बड़े नही हो जाये उसकी पूरी जिम्मेदारी समाज द्वारा ली गयी इस मौके पर नागदा असंगठित कामगार मंत्री सुल्तान सिंह शेखवात, अमनदीप खालसा ,मोती सिंह शेखवात, मुकेश शर्मा सहीत कई लोग मौजूद रहे ।