वेदों में देश के सदियों पुराने ज्ञान का खजाना-राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके
वेदों में देश के सदियों पुराने ज्ञान का खजाना - राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



वेद एवं वैदिक संस्कृति महासम्मेलन में हुई शामिल



रायगढ़, राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके आज रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-तुरंगा में महर्षि सान्दीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान एवं आर्ष गुरूकुल आश्रम तुरंगा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम 'वेद एवं वैदिक संस्कृति महासम्मेलन ' में शामिल हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके ने कहा कि वेदों में देश के सदियों पुराने ज्ञान का खजाना है। इस पारंपरिक विरासत ने हमारी कई समस्याओं का समाधान किया है।


वेदों में व्यक्ति कल्याण, सार्वभौम कल्याण एवं शांति का परोपकारी संदेश है। यह हमें प्रज्ञा, ज्ञान एवं अंर्तदृष्टि प्रदान करते हैं। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके ने कहा कि वही व्यक्ति समाज की सेवा कर सकते हैं जिनमें संवेदना है। उन्होंने कहा कि वेद एवं वैदिक संस्कृति हमारे देश की पुरानी संस्कृति एवं परम्परा का अभिन्न अंग है और इसे हमें जानना चाहिए। आध्यात्मिक वैचारिक दृष्टिकोण के कारण ही हमारे देश में भाईचारा एवं शांति व्याप्त है और समाज में सभी एकदूसरे का सम्मान करते है। इस अवसर पर उन्हें छत्र पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर आचार्य वेदप्रकाश श्रोति ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने दासतां की बेडिय़ों में जकड़े देश में नवीन प्राण का संचार किया और जनमानस को जगाया। उन्होंने एक राष्ट्र समाज की उद्घोषणा की और शिक्षा की ज्योति जलाई। आचार्य श्री राकेश ने कहा कि वेद हमारी प्राचीनतम संस्कृति का आधार है, जिसके माध्यम से जन-जन को सुखमय बनाने का कार्य किया जा रहा है।


हमें समाज एवं राष्ट्र के उत्थान के लिए वेदों का अध्ययन करना चाहिए। इस अवसर पर ओडिसा के आचार्य धर्मानन्द सरस्वती, आचार्य श्री दयासागर, तुरंगा गुरूकुल आश्रम के प्रधान श्री किशन लाल, संरक्षक श्री रामदास अग्रवाल, डॉ.रामकुमार पटेल सहित विभिन्न स्थानों से आये प्रबुद्धजन एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे।


Popular posts
नगर साईं खेड़ा का श्मशान घाट अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच टीम द्वारा नागदा के औद्योगिक इकाइयों एवं ग्रामीण क्षेत्र में जांच कर लिये सेम्पल
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image