विवादित भूमि पर बने विशाल मेगा मार्ट : जल संसाधन और ग्राम निवेश को एसडीएम न्यायालय ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब



विवादित भूमि पर बने विशाल मेगा मार्ट : जल संसाधन और ग्राम निवेश को एसडीएम न्यायालय ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567





13 फरवरी की सुनवाई में तहसीलदार एवं नपा सीएमओ को रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु दिया स्मरण पत्र





नागदा. महिदपुर रोड स्थित विवादित भूमि पर बने विशाल मेगा मार्ट मामले में एसडीएम न्यायालय ने जल संसाधन विभाग खाचरोद उपयंत्री एवं सहायक यंत्री नगर व ग्राम निवेश को नोटिस जारी कर आगामी तारीख को मय दस्तावेज उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं इसके साथ ही तहसीलदार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु स्मरण पत्र भी एसडीम न्यायालय द्वारा जारी किया गया है





मामले की जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता अभिभाषक जगदीश चावड़ा ने बताया कि गुरुवार को हुई सुनवाई में एसडीम न्यायालय शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले द्वारकाधीश सेठिया की ओर से पहली बार अधिवक्ता अशोक पोरवाल उपस्थित हुए एवं पैरवी कर प्रकरण के दस्तावेज मांगे जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर दस्तावेज देने का आदेश शिकायतकर्ता अभिभाषक जगदीश चावड़ा को दिए हैं चावड़ा ने बताया कि सुनवाई के दौरान एसडीएम न्यायालय ने जल संसाधन विभाग खाचरोद के उपयंत्री के साथ ग्राम निवेश विभाग के सहायक यंत्री को नोटिस जारी कर दस्तावेज सहित आगामी 13 फरवरी को होने वाली सुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देश भी जारी किए है




मामले पर एक नजर



गौरतलब है कि विगत लंबे समय से विशाल मेगा मार्ट जिस भूमि पर बना है उस जमीन का विवाद चल रहा है इस भूमि को शासकीय बताते हुए शिकायतकर्ता अभिभाषक जगदीश चावड़ा ने जवाबदार अधिकारियों को शिकायत कर रखी है इतना ही नहीं यह मामला एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन भी है जिसकी एक सुनवाई 17 जनवरी को हो चुकी है इस सुनवाई के दौरान भूमि स्वामी द्वारकाधीश सेठिया के उपस्थित नहीं होने के कारण एसडीएम न्यायालय में भूमि स्वामी के भवन एवं मेगा मार्ट पर कारण बताओ नोटिस भी चस्पा किया गया था





Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image