50 आईपीएस अधिकारियों 16 जिलों के एसपी के तबादले, कैलाश मकवाना को एडीजी नारकोटिक्स
50 आईपीएस अधिकारियों 16 जिलों के एसपी के तबादले, कैलाश मकवाना को एडीजी नारकोटिक्स

TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036


भोपाल. प्रदेश सरकार ने आज भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 50 से अधिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए, जिससे पुलिस मुख्यालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा 16 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी इघर से उधर किए गए हैं। सोमवार दोपहर बाद गृह विभाग द्वारा तबादला सूची जारी कर दी गई है। 














































































































































































































































































अधिकारी का नाम कहां थेकहां भेजे गए
कैलाश मकवाना एडीजी प्रशासन, पीएचक्यूएडीजी नारकोटिक्स, पीएचक्यू
अजय कुमार शर्मा एडीजी नारकोटिक्स, पीएचक्यूएडीजी, प्रशासन, पीएचक्यू
जीपी सिंह एडीजी, एससीआरबी, पीएचक्यूएडीजी, एंटी नक्सल ऑपरेशन, पीएचक्यू 
राजेश चावलाएडीजी, होमगार्ड, जबलपुरएडीजी, एसीआरबी, पीएचक्यू 
जी जर्नादन एडीजी, जेएनपीए, सागर एडीजी, शहडोल रेंज 
मकरंद देउस्कर आईजी, इंटेलीजेंस  आईजी, कानून व्यवस्था, पीएचक्यू 
डी श्रीनिवास वर्मा 

आईजी, पीएचक्यू, भोपाल


आईजी, कानून व्यवस्था, पीएचक्यू 
एसपी सिंह आईजी, पीएचक्यू आईजी, विसबल रेंज, इंदौर 
अविनाश शर्मा आईजी, पीएचक्यू आईजी, एससीआरबी, पीएचक्यू 
मनोज शर्मा आईजी, पीएचक्यू आईजी इंटेलीजेंस, पीएचक्यू 
हरिनारायण चारी मिश्रा डीआईजी प्रबंध, पीएचक्यू डीआईजी, खरगोन रेंज 
एमएस वर्मा डीआईजी, खरगोन डीआईजी, जबलपुर 
दीपक वर्मा डीआईजी, सागर डीआईजी, एसएएफ भोपाल 
अनिल माहेश्वरी डीआईजी, छतरपुर डीआईजी, पीएचक्यू 
आरएस डहेरिया डीआईजी, बालाघाटडीआईजी, सागर 
संजय तिवारी डीआईजी, इंदौर ग्रामीण डीआईजी, पीएचक्यू  
सुशांत सक्सेना डीआईजी छिंदवाड़ा डीआईजी, इंदौर ग्रामीण 
अनिल सिंह कुशवाह एसपी, शहडोल 

डीआईजी, रीवा 


आरके हिंगणकर सेनानी 35वीं वाहनी, मंडलाडीआईजी, जेएनपीए, सागर 
अरविंद सक्सेनाडीआईजी, पीएचक्यू डीआईजी, आरएपीटीसी, इंदौर 
हिमानी खन्ना एआईजी, महिला अपराध जबलपुर डीआईजी, पीएचक्यू 
मिथलेश शुक्ला एसपी पीएचक्यू भोपालडीआईजी, छिंदवाड़ा 
एमएल छारी एसपी, होशंगाबाद 

डीआईजी, पीएचक्यू 


तिलक सिंह एसपी, छतरपुर डीआईजी, पीएचक्यू 
अनुराग शर्मा सेनानी, 32वीं वाहनी, विसबल उज्जैनडीआईजी, महिला अपराध इंदौर 
विवेक सिंह उप निदेशक, जेएनपीए सागर डीआईजी, छतरपुर 
कुमार सौरभ एआईजी, पीटीआरआई पीएचक्यू एसपी, छतरपुर
तरुण नायक सेनानी, हॉकफोर्स, पीएचक्यू एसपी, गुना
रुडोल्फ अल्वारेस एसपी, भिंडएआईजी, पीएचक्यू 
संतोष सिंह गौर सेनानी 7वीं वाहनी, भोपालएसपी, होशंगाबाद 
अवधेश कुमार गोस्वामी एसपी पश्चिम, इंदौर एसपी, एपीटीसी इंदौर 
महेश चंद्र जैन सेनानी 24वीं वाहनी, जावरा एसपी पश्चिम इंदौर 
सविता सोहाने एसपी, आगर-मालवा  

एआईजी, पीएचक्यू 


तुषारकांत विद्यार्थी एसपी, पीटीसी इंदौर एसपी सिंगरौली 
सत्येंद्र कुमार शुक्लासेनानी, दूसरी वाहनी, ग्वालियरएसपी, शहडोल
मनीष कुमार अग्रवालएसपी रेल, भोपाल

एसपी, हरदा


धर्मेंद्र सिंह भदौरिया सेनानी, 14वीं वाहनी ग्वालियर एसपी, बैतूल
हेमंत चौहानएआईजी चयन, पीएचक्यू एसपी, दमोह 
मनोज कुमार सिंह एसपी पीटीएस, रीवा एसपी, आगर-मालवा 
राहुल कुमार लोधा एसपी, गुनाएआईजी, पीएचक्यू 
कार्तिकेयन केएसपी, बैतूलसेनानी 18वीं वाहनी, शिवपुरी
विवेक अग्रवालसेनानी 18वीं वाहनी, शिवपुरीएसपी छिंदवाड़ा
विवेक सिंहएसपी, दमोह एआईजी, पीएचक्यू 
संपत उपाध्याय एसपी दक्षिण, भोपालएसपी, श्याेपुर
अजय सिंह एसपी, बुरहानपुरएसपी रेल, इंदौर
नागेंद्र सिंह एसपी, श्योपुरएसपी, भिंड 
साईंकृष्ण एस थोटाएआईजी इंटेलीजेंस, पीएचक्यू एसपी दक्षिण, भोपाल
अभिजीत रंजन एसपी, सिंगरौलीएआईजी, पीएचक्यू
राकेश कुमार सागर एसपी, नीमच एसपी रेल, भोपाल
भगवत सिंह विर्दे एसपी, हरदाएसपी, बुरहानपुर
मनोज कुमार राय एसपी, छिंदवाड़ा एसपी, नीमच
रघुवंश भदौरिया एसपी ईओडब्ल्यू, ग्वालियर एसपी अशोकनगर 

Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image