डायल 112 : चिमटापानी मोड़ पर स्विफ्ट कार पलटकर खाई में गिरी, देर रात्रि राइनो पहुंची मदद के लिये
डायल 112 : चिमटापानी मोड़ पर स्विफ्ट कार पलटकर खाई में गिरी, देर रात्रि राइनो पहुंची मदद के लिये

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


रायगढ़. घरघोड़ा राइनो को चिमटापानी मोड़ मेन रोड पर स्विफ्ट कार रोड किनारे 15-20 फीट खाई में गिरने से रोड एक्सीडेंट का इवेंट मिला । इवेंट पर तत्काल मौके पर आरक्षक उमाशंकर भगत एवं चालक जनार सिंह ERV वाहन के साथ मौके पर पहुंचे ।


वाहन में सवार कार का चालक सुरेंद्र खूंटे पिता जातीराम खूंटे उम्र 34 साल तथा कार पर सवार उसकी पत्नी लेलिन खुटे और बेटी मयूरा खूंटे उम्र 17 माह निवासी कोतबा जिला जसपुर तथा निशा खंडेलवाल पिता श्यामसुंदर खंडेलवाल उम्र 22 साल निवासी डबरा को चोटे आई थी । डायल 112 स्टाफ द्वारा आहतों एवं कार के सामानों को सुरक्षित खाई से बाहर निकालकर रोड़ पर लाये और ERV वाहन से आहतों को सीएससी घरघोड़ा ले जाकर भर्ती कराये ।


पैरावेट में लगी आग -


कोतवाली जूटमिल राइनो-2 को आज सुबह करीब 10:45 बजे टेका में फायर का इवेंट पर रवाना किया गया । डॉयल 112 स्टाफ आरक्षक प्रकाश गिरी गोस्वामी, चालक रोशन लहरें मौके पर पहुंचे । मौके पर फायर स्टाफ भी मौजूद था । निवासी टेका रेशम बैरागी पिता घासीराम बैरागी उम्र 32 साल के घर आंगन पर रखी पैरावत में आग लगी थी । ERV, फायर स्टाफ एवं गांव वालों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया ।


03 सवारी बाईक के चालक ने प्रधान आरक्षक के बाईक को मारी ठोंकर, 04 घायल रायगढ़ रिफर


आज दिनांक 22.02.2020 के शाम 16:20 बजे बरमकेला राइनों को सरिया बार नया पेट्रोल पंप के पास रोड एक्सीडेंट पर रवाना किया गया । प्रधान आरक्षक अखिलेश पांडे एवं आरक्षक मोहन पटेल थाना डोंगरीपाली अभियान में थाना सरिया आए हुए थे और बिलासपुर जाने के लिए निकल थे कि सरिया बार पेट्रोल पम्प के पास उनकी मोटरसाइकिल को तीन सवारी बाईक जिसमें शिवा चौहान पिता नथुराम चौहान उम्र 17 साल, विक्रम चौहान पिता स्वर्गीय साहनी राम चौहान उम्र 18 साल, नावेल चौहान पिता सत्यनारायण चौहान उम्र 18 साल निवासी छोटे अतरमुड़ा ने ठोंकर मार दिया ।


दुर्घटना में आरक्षक मोहन पटेल का पैर फ्रेक्चर हो गया है तथा तीनों लड़कों को भी चोंटे आयी है । चारों घायलों को डॉयल 112 स्टाफ आरक्षक शिवानंद प्रधान एवं आरक्षक जगत ध्रुव एवं चालक लक्ष्मीनारायण चौहान द्वारा CHC बरमकेला में भर्ती कराया गया , जहां प्राथमिक ईलाज के बाद चारों को रायगढ़ रिफर किया गया है । प्रधान आरक्षक अखिलेश पांडे को ज्यादा चोट नहीं आयी है ।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image