हिन्दू सेना ने बहुजन क्रांति मोर्चा के सम्भागिय सयोजक पर प्रकरण दर्ज किये जाने के लिये सौपा ज्ञापान
हिन्दू सेना ने बहुजन क्रांति मोर्चा के सम्भागिय सयोजक पर प्रकरण दर्ज किये जाने के लिये सौपा ज्ञापान

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567



धारा 144 के उल्लंघन पर प्रकरण दर्ज करने की माँग



बहुजन क्रांति मोर्चा के संभागीय संयोजक रामचन्द्र परमार एवं उनके साथ एकत्रित सहयोगी व्यक्तियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किये जाने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापान।


नागदा- 31 जनवरी को हिन्दू सेना के सुनील गुर्जर व साथियों द्वारा एस डी एम कार्यालय और नागदा थाना प्रभारी को रामचंदर परमार के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के लिये ज्ञापान सौपा गया।
क्या है पुरा मामला -


29 जनवरी 2020 को बहुजन कांति मोर्चा के बैनरतले नागरिकता संशोधन कानून CAA के विरोध को लेकर नागदा नगर बंद का आव्हान किया गया था । उक्त बंद के विरोध में समस्थ व्यापारी एसोसिएशन द्वारा नागदा थाने में आवेदन देकर प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई थी ।


जिसके चलते इमामबाडे नागदा पर बहुजन क्रांति मोर्चा के संभागीय संयोजक रामचन्द्र परमार मुस्लिम समाज और भीम सेना के लगभग 200 व्यक्तियो की संख्या में एकत्रित हुए थे। जो की जुलूस निकालते हुए नगर बंद कराने को निकले थे । इन लोगो द्वारा शहर में जवाहर मार्ग पर एक व्यापारी , सब्जी मण्डी में , कपडा बाजार में एवं ऑटो चालक से बंद करवाने को लेकर अभद्र व्यवहार किया था ।











हिन्दू सेना ने बहुजन क्रांति मोर्चा के सम्भागिय सयोजक पर प्रकरण दर्ज किये जाने के लिये सौपा ज्ञापान

जिससे टकराव की स्थिति निर्मित हुई एवं संपूर्ण नागदा शहर पुलिस के पहरे मे रहा । पुरा बाजार अघोषित रूप से भय के माहौल में खुला रहा । इन लोगा द्वारा पूरे शहर में लगभग 3 घंटे तक जुलूस निकाला गया एवं जलूस का समापन सभा के रूप में इमामबाडे नागदा पर भडकाउ बयान बाजी करके किया गया। उक्त सभा में मुख्य रूप से वक्ता रामचन्द्र परमार द्वारा वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाले बयान बाजी किये गये ।


जिसमें उनके द्वारा मुख्य रूप से कहा गया कि " आज जिन्होने दुकान खोलकर भारत बंद मे साथ नही दिया। अब उनका बाहीष्कार करना होगा। जिन्होने हमारा साथ नहीं दिया है अब हमे उनका साथ नहीं देना है । हमारा विरोध करने वालों से सामान नही खरीदे । सामान नही खरीद कर उनकी आर्थिक स्थिति को कमजोर कर सकते है , सामान उन दुकानों से खरीदे जो हमारे साथ , हमारे हक के लिये खडे है ।


उक्त संपूर्ण सभा के दोरान मौके पर प्रशासन भी मौजूद रहा किन्तु प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई । शासन द्वारा धारा 144 लगाने के बाद भी उक्त कतिपय समूह द्वारा नगर में जुलस निकालकर विधि या भडकाउ भाषण बाजी कर , वर्गो के बीच शत्रुता की भावना पैदा की गई एवं राष्ट्रीय एकता को तोड़ने का प्रयास किया गया ।


हिन्दू सेना नागदा के सुनील गुर्जर द्वारा एस डी एम कार्यालय जा कर तहसीलदार सलोनी पटवा को ज्ञापान का वाचन कर ज्ञापान सौंपा वही नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा को भी ज्ञापान सौंपा गया।


कि , उक्त कार्यक्रम के आयोजक . संयोजक रामचन्द्र परमार , एवं सहभागी सहयोगी व्यक्तियों पर विधि विरूद्ध जमाव , वर्गो के बीच शत्रुता, राष्ट्रीय ' एकता को तोडने , भडकाउ बयान बाजी करने , एवं राजद्रोह की धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करें ताकि भविष्य में कतिपय लोगो द्वारा पुनः ऐसा दुस्साहस नहीं किया जा सके ।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image