जमीन के लालच में अपने भाई की पत्थर मारकर कुए में फेंककर हत्या कारित करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
जमीन के लालच में अपने भाई की पत्थर मारकर कुए में फेंककर हत्या कारित करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 830589556


उज्जैन.न्यायालय श्रीमान अपर सत्र न्यायाधीश, बड़नगर जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आरोपी रमेशचन्द्र पिता ज्ञानचंद्र, उम्र 44 वर्ष, निवासी ग्राम खरसौदकला तहसील बड़नगर को धारा 302 भादवि मे आजीवन कारावास की सजा व धारा 201 भादवि में 02 वर्ष सश्रम कारावास व 203 भादवि में 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 4,500/- रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया


उप-संचालक अभियोजन डॉ0 साकेत व्यास ने अभियोजन घटना अनुसार बताया कि दिनाक 03/10/15 को अभियुक्त रमेशचन्द्र ने फरियादी बनकर द्वारा थाना प्रभारी भाटपचलाना को इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि वह खरसौदकला में रहता है तथा खेती व अनाज व्यवसाय का काम करता है । आज दिनांक 03/10/15 को शाम 7.30 बजे वह तथा उसके बडे भाई प्रकाशचन्द्र मोटरसायकिल से खेत से अपने घर खरसौदकला आ रहे थे।


इसे भी पढ़ें :- नर्मदा तट ग्वारीघाट में 24 फरवरी से 3 मार्च तक मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा गौ कुंभ आयोजित होगा


मोटरसायकिल वह चला रहा था और जैसे ही उडसिंगा रोड की पुलिया पर पहुंचे कि रोड पर तीन लोग मिले और उसे रोकने का ईशारा किया तो वह रूक गया। उन तीनों में से एक ने बोला कि उनके भूसे से भरा ट्रेक्टर बंद हो गया है धक्का दिला दो उसने देखा कि दो लोग मुंह में सफेद कपडा तथा एक के मुंह पर काला कपडा बंधा था तीनों के बदन में कचरा लग रहा था दो लोग पेंट शर्ट पहने थे तथा एक व्यक्ति कुर्ता पायजामा पहने हुये था उसने उनके ट्रेक्टर में धक्का दिलाने के लिये अपनी मोटरसायकिल पलटाई और उनके बताये अनुसार ग्राम सेवक रणछोड चौधरी के खेत तरफ गया वे तीनों उसकी मोटरसायकिल पीछे तरफ आ रहे थे उसने थोडी दूर पहले अपनी मोटरसायकिल खडी कर दी ।


इसे भी पढ़ें :- ग्रेसिम उद्योग लिमिटेड की सी एस आर के तहत करोड़ों रुपयों की धांधली


उसका भाई प्रकाशचन्द्र मोटरसायकिल से उतरकर चल दिया और वह पीछे हो गया तब उसने देखा कि एक व्यक्ति कुऐ के पास खडा था और हेल्मेंट पहने व पेंट शर्ट पहने था तथा हाथ में डंडा लिये थे और उसके भाई प्रकाश को उनके पास पहुंचते ही साथ चल रहे तीनों लोगों ने पकड लिया और चौथे खडे व्यक्ति ने उसके भाई प्रकाश के सिर में लटठ मारा और उन दोनों ने जो उसके भाई को पकडे हुये थे उसके भाई प्रकाशचन्द्र को रणछोड चौधरी के खेत के कुए में डाल दिया और उसके भाई को फेंकते ही एक ने बोला कि इसको भी मारकर फेंक दो इतने में वह डरकर भागकर आने लगा तो एक ने उसे लट्ठ से मारा जो उसके बायें पैर के टखने में लगा वह भागकर मोटरसायकिल तक आया.


इसे भी पढ़ें :- हाईकोर्ट ने पुलिस पर लगाई 5 लाख की कास्ट, आरोपी की जगह निर्दोष को जेल भेज दिया, पुलिस अफसरों की लापरवाही पर बड़ा आदेश


मोटरसायकिल लेकर घर आया और घर आकर बडे भाई और अन्य लोगों को बताया एवं मृतक का जमीन के संबंध में संजू, पूनमचंद, पप्पू एवं शुक्ला नामक व्यक्ति से विवाद होना बताया तथा उन पर शंका होना बताया था। पुलिस थाना भाटपचलाना द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध की गई। अनुसंधान के दौरान यह तथ्य आये कि मृतक के पास 17-18 बीघा जमीन थी, आरोपी रमेशचन्द्र उसे लेना चाहता था।


आरोपी मृतक को घटना दिनांक को खेत पर ले जाने का कहकर ले गया और उसके द्वारा मृतक की पत्थर से मारकर कुए में गिरा कर हत्या कर दी गई। पुलिस थाना भाटपचलाना द्वारा आवश्यक अनुसंधान पश्चात न्यायालय मे अभियोग पत्र प्रस्तुत किया। न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री कलीम खान, एजीपी, तहसील बड़नगर जिला उज्जैन द्वारा की गई।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image