मंडल के नौ कर्मचारियों को ' मैन ऑफ दी मंथ ', पुरस्कार के तहत विशेष मेडल एवं प्रशस्ति पत्र किया गया प्रदान
मंडल के नौ कर्मचारियों को ' मैन ऑफ दी मंथ ', पुरस्कार के तहत विशेष मेडल एवं प्रशस्ति पत्र किया गया प्रदान 

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


रतलाम. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंडल कार्यालय समिति कक्ष में उत्कृष्ट कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ता द्वारा ' मैन ऑफ दी मंथ ' पुरस्कार के तहत विशेष मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।


इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि रतलाम मंडल पर , सुरक्षा , समय पालनता के साथ ही साथ अन्य सभी कार्यों में रेल कर्मचारी काफी तन्मयता एवं समर्पण से कार्य करते हैं । यही कारण है कि रतलाम मंडल , पश्चिम रेलवे जोन के साथ ही साथ भारतीय रेलवे पर भी काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है ।


उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के उत्साहवर्दधन एवं अन्य कर्मचारियों के प्रेरणा के लिए ' मैन ऑफ दी मंथ ' पुरस्कार का शुभारंभ किया गया है जिसमें विशेष मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है । जनवरी 2020 में जिन नौ विभिन्न कर्मचारियों ने अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये हैं उन्हें मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया है ।











मंडल के नौ कर्मचारियों को ' मैन ऑफ दी मंथ ', पुरस्कार के तहत विशेष मेडल एवं प्रशस्ति पत्र किया गया प्रदान 

मैन ऑफ दी मंथ पुरस्कार पाने वाले कर्मचारियों में श्री धमेन्द्र सिंह मीणा - ट्रैक मेंटेनर गैंग नं . 36 सीहोर , श्री महेन्द्र सिंह चौहान कार्यालय अधीक्षक रतलाम वाणिज्य विभाग , श्री भूषण बर्वे वरिष्ठ अनुभाग अभियंता लेखा विभाग रतलाम , श्री अब्दुल मजिद आई . वरिष्ठ तकनीशियन , पैसेंजर याई यांत्रिक शाखा रतलाम , श्री नागेन्द्र प्रसाद अग्रवाल स्टेशन अधीक्षक ( नियम ) मंडल कार्यालय परिचालन विभाग रतलाम , श्री पंकज कुमार साहू वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर बिजली विभाग उज्जैन , श्री संजीव कुमार वरिष्ठ तकनीशियन संकेत एवं दूरसंचार विभाग दाहोद , श्री अमरचंद कांस्टेबल रेलवे सुरक्षा बल मेघनगर , श्री अरुण शर्मा हेड कास्टेबल रेलवे सुरक्षा बल मेघनगर शामिल हैं ।


इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री के . के , सिन्हा , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री विपुल सिंघल , वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर ( काप ) श्री अजीत कुमार आलोक , वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री पी . के . गोपीकुमार , वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती मानसी सिंह , वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक श्री रामानंद सिंह सहित अन्य शाखाधिकारी उपस्थित थे ।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image