पालकी में होकर सवार भगवान देवनारायण नगर भ्रमण पर निकले
पालकी में होकर सवार भगवान देवनारायण नगर भ्रमण पर निकले

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567



विधायक दिलिप सिंह गुर्जर भी यात्रा मे रहे शामिल



नागदा । भगवान देव नारायण की जयन्ती पर फुलो से सजी पालकी मे सवार हो कर भगवान नगर भ्रमण पर निकले। साथ ही नगर के लोक प्रिय विधायक दिलिप सिंह गुर्जर भी यात्रा मे पालकी के पीछे चलते नजर आए। साथ ही घोडो का नृत्य सभी को आकर्षित कर रहा था। भक्ति गीतों से पुरा नगर भक्तिमय हो गया।


साथ ही पुरुषों व युवकों के साथ महिलाएं भी भक्ति मे लीन नृत्य करती पालकी के साथ नजर आई । घोड़े पर सवार समाज के लोगों द्वारा ध्वज लहराते हुए लोगों का ध्यान खींच रहे थे । चल समारोह में भगवान के जयकारों से शहर में धार्मिक वातावरण हो गया। गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान की जयंती के उपलक्ष में निकले चल समारोह में सभी समाज के लोगो द्वारा पुस्प वर्षा कर स्वागत किया गया।











पालकी में होकर सवार भगवान देवनारायण नगर भ्रमण पर निकले

 


इसे भी पढ़ें :- नेशनल लोक अदालत 8 फरवरी को बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण के होंगे समझौते


दोपहर 12:00 बजे बेरछा रोड मन्दिर से सवारी नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई मन्दिर पर ही समारोह पुर्वक समाप्त हुई । भगवान देवनारायण के जयकारों से शहर का वातावरण धर्ममय हो गया। गुर्जर गायरी धनगर पाल समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण जयंती के उपलक्ष में निकले चल समारोह में देखने को मिला शुरुआत दोपहर 12:00 बजे बेरछा रोड स्थित देवनारायण मंदिर से हुई इसमें शामिल भगवान देवनारायण की पालकी सभी लोगों का ध्यान खींच रही थी.











पालकी में होकर सवार भगवान देवनारायण नगर भ्रमण पर निकले

इसे भी पढ़ें :- “आइसना” जिला इकाई उज्जैन में श्री विष्णु शर्मा जिला संयोजक नियुक्त


इसके अलावा शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुन मंदिर में पहुंचकर समाप्त हुआ यहां पहुंचने पर सभा हुई जिसमें उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए इसके बाद समाज जनों के भंडारे का आयोजन भी हुआ जगह जगह हुआ स्वागत बेरछा रोड स्थित देवनारायण मंदिर से शुरू चल समारोह का स्वागत नगर के प्रमुख मार्गो पर विभिन्न संगठनों द्वारा किया गया ।राजनीतिक और सामाजिक संगठन द्वारा चल समारोह का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image