पुलवामा अटैक के एक साल हुए, मगर शहीद के परिवार को न पेंशन न नौकरी, कागज पर ही रह गए सारे वादे
पुलवामा अटैक के एक साल हुए, मगर शहीद के परिवार को न पेंशन न नौकरी, कागज पर ही रह गए सारे वादे

TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036


पुलवामा हमले के एक साल बीत गए। शहीद महेश कुमार यादव के घर परिवार को अब तक सुविधाएं नहीं मिलीं। शहीद की पत्नी संजू देवी का कहना है कि शासन-प्रशासन की ओर से इस परिवार को कोई सुधि नहीं ली गई। शहीद की पत्नी ने बताया कि राजनेताओं, शासन तथा प्रशासन द्वारा किए गए वादे अब तक पूरे नहीं हुए। 


नेताओं, शासन तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा डेढ़ एकड़ जमीन देने का वादा किया गया था, लेकिन करीब 11 माह गुजरने के बाद भी जमीन का कोई कागज हमें नहीं मिला। घर तक पहुंचने के लिए सड़क तो मिली लेकिन बड़ी बड़ी गिट्टियां बिछाकर मार्ग अधूरा छोड़ दिया गया। जनप्रतिनिधियों ने शौचालय, सोलर लाइट और शहीद गेट तथा बच्चों की पढ़ाई कराने का वादा किया था, लेकिन अब तक किसी भी वादे के पूरे होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। 


स्वयं के खर्च पर दोनों बेटे को पढ़ा रहीं: 


शहीद के दोनों बच्चे स्कूल जाते हैं। शहीद की पत्नी संजू देवी ने बताया कि दोनों बेटों समर और साहिल को वह अपने खर्चे पर पास के ही एक विद्यालय में पढ़ाती है।  


स्कूली बच्चों का आयोजन नहीं: 


शहीद के भाई अमरेश ने बताया कि वार्षिकी पर किसी तरह के सांस्कृतिक आयोजन नहीं होंगे। बताया कि गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने 14 फरवरी को पुलवामा अटैक पर बच्चों से एक कार्यक्रम कराने की पेशकश की थी, लेकिन हमने ऐसा कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने को मना कर दिया।


मां-बाप को नहीं मिल रही पेंशन: 


शहीद के बुजुर्ग माता शांति देवी व पिता राजकुमार यादव को पेंशन 11 माह बीत जाने पर अभी तक नहीं मिल रही है। पेंशन नही मिलने से शहीद के बुजुर्ग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है। इससे दिक्कत हो रही है।


भाई को नहीं मिली नौकरी: 


प्रशासन के नुमाइंदों ने शहीद महेश कुमार छोटे भाई अमरेश कुमार की नौकरी के कागजात को तो कई बार लिया लेकिन बार बार बहाना बनाकर टालते रहते हैं। 


शहीद की मां शांति देवी ने कहा-पूरे नहीं हुए वादे


शहीद महेश कुमार की मां शांति देवी ने बताया कि प्रशासन व राजनेताओं के तरफ से गांव के प्रवेश द्वार पर शहीद का गेट, गांव में स्कूल एवं चिकित्सा सेवा देने का वादा तो किया गया लेकिन अब तक एक भी वादा पूरा नहीं हो पाया है। 





pulwama attack , mahesh kumar



पुलिस प्रशासन शहीद महेश को देगा श्रद्धांजलि


एक साल पहले 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवान के घर मेजा के टूड़ीहार बदल का पुरवा में वार्षिकी का आयोजन किया गया है। परिजन पहले श्राद्ध, पिंडदान करेंगे फिर श्रद्धाजंलि सभा होगी। श्रद्धाजंलि सभा में डीआईजी और डीएम सहित कई अफसर, समाजसेवी व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। बुधवार को हिन्दुस्तान प्रतिनिधि उरुवा टुड़ीहार बदल का पुरवा स्थित शहीद महेश कुमार के घर पहुंचा तो शहीद की पत्नी संजू देवी, दो बेटों समर, साहिल और शहीद की मां शांति देवी, भाई अमरेश कुमार मिले। पिता राजकुमार यादव, बहन संजना किसी काम से बाहर गए थे। 


परिजनों ने ‘हिन्दुस्तान’ का जताया आभार


पुलवामा अटैक की घटना को याद कर शहीद महेश कुमार के परिजन सिहर उठते हैं। जवान बेटे के शहीद हो जाने का गम 11 माह बीत जाने पर भी ताजा हो उठता है। पिता राजकुमार सहित मां शांति देवी, भाई अमरेश कुमार और बहन संजना सहित परिवार के अन्य लोगों ने हिन्दुस्तान का आभार जताया। कहा कि हमले के दिन रात्रि 11 बजे बारिश के दौरान हिन्दुस्तान अखबार के प्रतिनिधि ने हमारे घर पहुंचे थे। बेटे के शहीद होने की जानकारी दी थी। उसका हम आभार प्रकट करते हैं। कहा कि समय-समय पर शहीद से जुड़े समाचार को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है।


Popular posts
नगर साईं खेड़ा का श्मशान घाट अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच टीम द्वारा नागदा के औद्योगिक इकाइयों एवं ग्रामीण क्षेत्र में जांच कर लिये सेम्पल
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image