शातिर नकबजन गिरोह से हनुमानगंज पुलिस ने 68 नग स्मार्ट मोबाईल फोन कीमती 7 लाख रूपये के किये बरामद
शातिर नकबजन गिरोह से हनुमानगंज पुलिस ने 68 नग स्मार्ट मोबाईल फोन कीमती 7 लाख रूपये के किये बरामद

TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036


भोपाल. थाना हनुमानगंज भोपाल में दिनांक-3/1/2020 को तौफिक खान पिता मो. शफीक निवासी एकता नगर छोला रोड भोपाल की रिपोर्ट पर लोको गेट मस्जिद के पास स्थित दुकान में मोबाईल चोरी होने की रिपोर्ट किया । जिसकी रिपोर्ट पर अप.क्र- 13/2020 धारा 457/380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।


उक्त अपराध को गंभीरता से लेते हये अति. पुलिस महानिदेशक श्री आदेश कटियार, उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक उत्तर क्षेत्र भोपाल श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा पूर्व नकबजनो की पतारसी तथा मुखबिरों से संपर्क कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


उक्त निर्देशों के पालन में श्री अति. पुलिस अधीक्षक जोन -3 श्री मनु व्यास, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय एस.पी अहरवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज महेन्द्र सिंह ठाकुर के निर्देशन में टीम तैयार की गई।


टीम द्वारा अपराध विवेचना के दौरान अपने मुखबिरों से सतत संपर्क में रहे इसी दौरान दिनांक 28/1/2020 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक लडका ओम प्लाजा होटल के सामने खडा जो सस्ते दाम में मोबाईल बेचने की बात कर रहा है उक्त सूचना की तस्दीक कर संदेही राजेश उर्फ राजा रैकवार पिता मन्नालाल रैकवार उम-20 साल निवासी ग्राम रमपुरा हैदरगढ़ जिला विदिशा को पुलिस अभीरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो छोला रोड स्थित दुकान पर अपने साथी शिवराज के साथ चोरी करना सवीकार किया। जिससे पूछताछ के आधार पर सह आरोपी शिवराज कुशवाहा पिता राजाराम कुशवाहा उम-25 साल निवासी ग्राम रमपरा हैदरगढ जिला विदिशा को गिरफ्तार किया गया । दोनो आरोपियो से कुल 68 नग स्मार्ट मोबाईल फोन तथा चार्जर बरामद किया गया।


आरोपीगणों के सबंध में जानकारी जुटाई गई तो आरोपीयो के विरुद्ध थाना हैदरगढ विदिशा, ग्यारसपुर विदिशा , त्योदा विदिशा में चोरी , नकबजनी के अपराधो में गिरफ्तार होना पाया गया।


विशेष - दोनो आरोपी एक ही गांव के रहने वाले है. दोनो पूर्व में एक साथ कई नकबजनी व चोरी की वारदतों को अंजाम दिये । दोनो एक माह पूर्व ही विदिशा जैल से छुटकर आये है । दोनो ने जेल में रहने के दौरान भोपाल आकर चोरी करने की प्लान बनाया था और उक्त घटना करने के पूर्व दिन के समय छोला रोड आकर मोबाइल दुकान की रैकी की और रात के समय रेल्वे कालोनी तरफ से दुकान की छत पर चढकर रेल्वे के लोहे की पट्टी से छत खोदकर दुकान में प्रवेश कर दुकान में रखे मोबाईल को चोरी किये और आरोपी राजेश के मण्डीदीप स्थित किराये के मकान पर जाकर आपस में हिस्सा बांट किये दोनों ने अपने अपने हिस्से में आये मोबाईल को छुपाकर रखे थे और कुछ दिनो पर बाद मोबाईल बेचने की योजना बनाये थे । आरोपियो ने मोबाईल को छपाने के लिये मोबाईल को डिब्बो को जला दिया था।


गिरफ्तार आरोपी-


1- राजेश उर्फ राजा रैकवार पिता मुन्नालाल रैकवार उम- 20 साल निवासी- ग्राम रमपुरा हैदरगढ जिला विदिशा।


2. शिवराज कुशवाहा पिता राजाराम कुशवाहा उम- 25 साल निवासी ग्राम रमपुरा हैदरगढ जिला विदिशा ।


उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर , सउनि मुन्नालाल, प्र.आर. 1945 हरीशचंद्र कौरव प्र.आर. 1287 सतेन्द्र चवि, प.आर. 2055 रमेश शर्मा , आर. 360 सुनील तिवारी आर. 1263 सौरभ राजावत, आर.314 प्रवीण आर.3468 शैलेन्द्र, आर. 3441 विनोद
नागर तथा साईबर सेल प्र.आर. 39 पी चिन्ना राव, आर. 3418 आदित्य की सराहनीय भूमिका रही है।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image