शराबी बेटा, मां को मारपीट करता देख पिता ने गैंती से सिर में दे मारा, हुई हत्या, आरोपी पिता गिरफ्तार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
नशे की हालत में आकर उसकी मां के साथ झगड़ा विवाद
दिनांक 15.02.2020 को थाना कोसीर अंतर्गत ग्राम प्रधानपुर निवासी धनाउ निराला पिता स्वर्गीय हेतराम निराला उम्र 60 वर्ष ने अपने लड़के धर्मानंद निराला उम्र 28 साल की गैंती मारकर हत्या करने की रिपोर्ट ग्राम कोटवार द्वारा थाना कोसीर में दर्ज कराया गया है ।
पुलिस हिरासत में आरोपी धनाऊ निराला ने बताया कि दिनांक 15.02.2020 के शाम करीब 7:00 बजे लड़का धर्मानंद निराला नशे की हालत में आकर उसकी मां के साथ झगड़ा विवाद कर रहा था और लाठी डंडे से मारपीट करने लगा जिसे रोकने का प्रयास किया तो मुझे भी मारने लगा जिस पर घर में रखे लोहे की गैंती से धर्मानंद के सिर पर मारा जिससे उसकी वही मृत्यु हो गई ।
इसे भी पढ़ें :- युवती के साथ अय्याशी कर रहे थाना प्रभारी पर अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज, भेजा जेल
घटना की जानकारी ग्राम कोटवार हेम प्रसाद महंत को बताया । हेम प्रसाद महंत द्वारा थाना कोसीर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 16 /2020 धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर धनाउ निराला को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।