अभिकर्ताओं के हर संघर्ष में, मैं हमेशा साथ हूँ-विधायक गुर्जर
अभिकर्ताओं के हर संघर्ष में, मैं हमेशा साथ हूँ-विधायक गुर्जर

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा. आज जीवन बीमा अभिकर्ताओं के समक्ष कई चुनौतियाँ है, कई समस्याएँ है। जिनके निराकरण के लिये आपका संगठन लियाफी कई वर्षो से संघर्ष कर रहा है। आपके हर संघर्ष में, मैं सदैव लियाफी के साथ हूँ। उक्त उद्गार लियाफी नागदा शाखा द्वारा आयोजित अभिकर्ता स्नेह सम्मेलन में समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने व्यक्त किये।


आपने कहा कि लियाफी का स्थानीय शाखा संगठन पिछले 30 वर्षो से सतत् अभिकर्ताओं के कल्याण हेतु कार्य कर रहा है और मुझे खुशी है कि इस वर्ष इस संगठन ने अपनी स्थापना के तीन दशक पूर्ण कर लिये है।


समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुबोध स्वामी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लियाफी नागदा शाखा के अध्यक्ष विजय मजुमदार ने की। विशेष अतिथि के रूप में लियाफी इंदौर मंडल काउंसिल के अध्यक्ष प्रफुल्ल शर्मा, सचिव संदीप पाठक(इन्दौर), कोषाध्यक्ष राजेश डागरे़(उज्जैन), लियाफी नागदा के संयोजक नरेन्द्र गांधी(खाचरौद), किराना व्यापारी संघ संरक्षक मनोज राठी एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल मंचासीन थे।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गुर्जर द्वारा पिछले 30 वर्षो में लियाफी नागदा शाखा संगठन को नेतृत्व देने वाले पदाधिकारीगण सर्वश्री प्रफुल्ल शर्मा, नरेन्द्र गांधी, चन्दरसिंह आंजना, संजय व्यास, विजय मजुमदार, ईश्वरलाल सेकवाड़िया, उमेश कुमार पाण्डे, सुरेन्द्र जैन आदि का शाॅल, श्रीफल से सम्मान किया गया ।


कार्यक्रम को वरिष्ठ अभिकर्ता व खाचरौद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रमेशचन्द्र नंदेड़ा, कैलाश त्रिवेदी, राधेश्याम नंदेड़ा(उन्हेल), डाॅ. के. एल. गामी, लालसिंह आंजना, ओमप्रकाश गेहलोत, मनोहरलाल शर्मा, एन. के. मिश्रा, संजय राठौर,  अशोक राठौर, श्रीमती सुमनलता शर्मा, श्रीमती रंजना सोनगरा, श्रीमती उर्मिला शर्मा, जयप्रकाश साहनी, अमित रंजन शाह, गणपत वरवनिया आदि अभिकर्ताओं ने संबोधित किया।


कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत भाषण लियाफी नागदा शाखा के उपाध्यक्ष ब्रजमोहन गुप्ता ने दिया। कार्यक्रम का संचालन लियाफी नागदा के सचिव प्रमोदसिंह चैहान ने किया व आभार लियाफी नागदा के कोषाध्यक्ष मनोहरलाल शर्मा ने व्यक्त किया।


इस अवसर पर सर्वश्री सुरेश चावड़ा, लालदास बैरागी, राकेश बम्बोरिया, राजेन्द्र सक्सेना, भरत पांचाल, पे्रेमदास बैरागी, गोपाल पड़ियार, कैलाश परमार,  पिन्टू गुप्ता, रमेश पोपण्डिया, हरीश तिवारी, श्रीमती शैफाली मजुमदार, ललित यादव,  कमलेश बारिया, मुकेश पांचाल, अजय बोरासी, पवन गुप्ता, श्रीमती पुनम सिंह,  श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती वन्दना व्यास सहित बड़ी संख्या में अभिकर्तागण उपस्थित थे।


उक्त जानकारी लियाफी नागदा के प्रमोदसिंह चैहान एवं मनोहरलाल शर्मा ने दी है।


Popular posts
नगर साईं खेड़ा का श्मशान घाट अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच टीम द्वारा नागदा के औद्योगिक इकाइयों एवं ग्रामीण क्षेत्र में जांच कर लिये सेम्पल
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image