बहन को बचाने पहुचे पिता व भाई पर ससुराल वालो ने तलवार ओर लाठियो से किया प्राण घातक हमला |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा. बिरला ग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम नायन मे बहन काे ससुराल से ले जाने के लिए पहुंचे भाई और पिता पर ससुराल पक्ष ने तलवार व लाथियो से हमला कर घायाल कर दिया।
घटना रविवार रात तकरीबन 9.30 बजे ग्राम नायन की है। मामले में बिरलाग्राम पुलिस ने चार लाेगाें पर धारा 324, 323, 294, 506, 34 अाईपीसी मे प्रकरण पंजीकृत कर मामले की जाच प्रारम्भ कर दी है। बिरलाग्राम पुलिस के मुताबिक भाटपचलाना थाने के ग्राम मसवाढ़िया निवासी राजेंद्रसिंह साेलंकी की बहन साेना कुंवर का विवाह लगभग 12 वर्ष पहले ग्राम नायन निवासी मानसिंह पिता बनेसिंह से हुआ था।
बहन को बचाने पहुचे पिता व भाई पर ससुराल वालो ने तलवार ओर लाठियो से किया प्राण घातक हमला |
4-5 दिन से साेना कुंवर से ससुराल वाले मारपीट कर रहे थे। साेना कुंवर ने यह बात भाई राजेंद्र सिंह काे बताई ताे वह रविवार की रात तकरीबन 9.30 बजे उसे लेने पिता शंकरसिंह के साथ ग्राम नायन पहुंचा। यहां जब शंकरसिंह ने बेटी काे ले जाने की बात कहीं ताे मानसिंह, उसके दाे भाई रतनसिंह, कमलसिंह व काका सुरेशसिंह ने हमला कर दिया।
घटना में राजेंद्रसिंह के हाथ में तलवार लगी ताे सिर पर लट्ठ। शंकरसिंह व साेना कुंवर काे भी चाेट अाई। बिरलाग्राम पुलिस ने राजेंद्रसिंह की शिकायत पर मानसिंह, रतनसिंह, कमलसिंह व सुरेश सिंह पर प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जाच मे जुटी बिरला ग्राम थाने की पुलिस।