चारित्र शंका मे खेत पर काम कर रही पत्नी पर किया जानलेवा हमला
चारित्र शंका मे खेत पर काम कर रही पत्नी पर किया जानलेवा हमला

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा. शहर से लगभग 15 किमी दूर गांव हिड़ी में चरित्र शंका में गुस्साए पति ने खेत पर काम कर रही अपनी पत्नी तेजू बाई पर दराते से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ दराते से 3-4 वार के बाद पत्नी को मरा समझकर वह चप्पल खेत पर छोड़कर ही सीधे महिदपूर थाने पहुंचा, जहां उसने पुलिस से बोला कि मैंने मेरी पत्नी की हत्या कर दी है.


मुझे जेल में डाल दो। मंडी पुलिस को हत्या की सूचना लगने पर मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे तो पता चला कि महिला जिंदा है और उसे ग्रामीणजन जनसेवा हॉस्पिटल ले गए है। महिला अस्पताल में उपाचारत है तथा खतरे से बाहर है। घटना रविवार सुबह 10 बजे की है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है।


रात से ही नजर रख रहा था पत्नी पर


मिली जानकारी के अनुसार हिड़ी निवासी जगन्नाथ पिता शंकरलाल को अपनी पत्नी तेजूबाई (25) के चरित्र पर शंका थी। इसे लेकर वह तेजूबाई पर नजर भी रख रहा था। शनिवार रात जब तेजूबाई लघुशंका के लिए बाहर गई तो जगन्नाथ भी उसके पीछे गया। तेजूबाई बाहर घूमकर ही वापस आ गई, जिससे जगन्नाथ की शंका बढ़ गई कि गांव के ही किसी व्यक्ति के साथ उसके संबंध है। शंका के आधार पर ही रविवार सुबह 10 बजे जब तेजूबाई गांव से 1 किमी दूर खेत पर काम कर रही थी तो जगन्नाथ ने पहले उसका गला दबाया, बाद में दराते से कमर पर 3-4 वार किए। इससे तेजूबाई बेहोश हो गई, जगन्नाथ को लगा उसकी मौत हो गई। जिस पर वह सीधे महिदपूर थाने जा पहुंचा। वारदात के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने महिला को जनसेवा हॉस्पीटल पहुंचाया, जिससे तेजूबाई की जान बच गई।


महिदपूर थाने से लेकर आई पुलिस आरोपी को


घटना की जानकारी लगते ही मंडी थाना प्रभारी शर्मा भी मौके पर पहुंचे। जहां से महिला को अस्पताल ले जाने की जानकारी लगी। घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने जनसेवा में महिला के बयान दर्ज कर आरोपी पति जगन्नाथ पर जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया। आरोपी महिदपूर थाने मे था, जिस पर मंडी पुलिस वहां से उसे लेकर आई। बता दे कि जगन्नाथ व उसका परिवार खेतों पर मजदूरी करता है, जगन्नाथ व तेजूबाई की एक बालिका भी है।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image