देशी शराब पीने से युवक की मौत, दोस्तो के साथ पार्टी में खाना खाते समय बिगड़ी तबियत
देशी शराब पीने से युवक की मौत, दोस्तो के साथ पार्टी में खाना खाते समय बिगड़ी तबियत

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा, दोस्तो के साथ पार्टी मनाने गए अशोक कॉलोनी निवासी जितेंद्र उर्फ कालू पिता राजू भार्गव (26) की शुक्रवार रात 11 बजे संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने जितेंद्र की मौत पर सवाल खड़े किए है।


शनिवार को बिरलाग्राम पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने घटनास्थल की एव युवक के शव का परीक्षण जनसेवा अस्पताल पर जा कर किया। वही चिकित्सक से भी परामर्श किया है। शव के परीक्षण मे शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं मिला है। मृत्यु का कारण अधिक शराब या जहर की संभावना जताई जा रही है, हालांकि अधिकारी भी खुलकर नहीं बोल पा रहे है। मौत का कारण स्पष्ट जानने के लिए युवक का विसरा सागर भेजा जाएंगा, जहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई हो पाएगी।


इसे भी पढ़ें :- वीडियो : नर्मदा गौ-कुंभ के छठवें दिन आज साधु-संतों का गुस्सा फूट पड़ा, साधु-संतों को दक्षिणा के नाम पर ठगा


मृतक का बड़ा भाई बोला- घर से 10 मिनट मे आने का बोल कर गया था,पर घर आया ही नहीं।
जितेंद्र के दो बड़े भाई है, मनीष व अश्विनी भार्गव। दोनों ने बताया कि शुक्रवार रात को जितेंद्र घर आया था, उसने घर से चार पाच रोटी ली और अपने पापा राजू भार्गव का मोबाइल भी साथ ले गया था। वह उसके दोस्त गजेंद्र, मुन्ना फौजी, वीरेंद्र के साथ पार्टी मनाने क्षेत्र के ही एक घर मे गया हुआ था।


इसे भी पढ़ें :- 7 फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का किया वादा, विदाई से पहले प्रेमी संग हुई फरार


रात 9.20 बजे उसे अश्विनी ने राजू का फोन घर देने के लिए कॉल किया तो उसने 10 मिनट मे आने की बात कहीं, लेकिन रात 10.30 बजे प्रभुदयाल गंगवाल ने आकर जनसेवा में जितेंद्र के होने की बात कहीं। जब परिजन जनसेवा पहुंचे तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। परिजनों का कहना है कि जितेंद्र शराब पीता था, लेकिन कभी कुछ नहीं हुआ, अचानक ही उसकी मौत होना शंकास्पद है। परिजनो के मुताबिक उसके नाक में खून लगा हुआ था तो जिस कमरे में पार्टी की जा रही थी, उसे भी साफ कर दिया गया था।


इसे भी पढ़ें :- आइसना ( ओरिजनल ) पत्रकार संगठन के फर्जी बैंक खाता खोलकर 14 लाख की धोखाधड़ी


एफएसएल ने की बारिकी से जांच


शनिवार को एफएसएल की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रीति गायकवाड़ ने मामले में बारिकी से जांच की। उन्होने घटनास्थल परखने के साथ ही सरकारी अस्पताल में शव का भी परीक्षण किया। डॉ. गायकवाड़ व डॉ. कमल सोलंकी के मुताबिक शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। अधिक शराब पीने, जहरीली शराब होने या कोई अन्य जहर होने की संभावना है, इसलिए स्पष्ट कारण जानने के लिए विसरा सागर लैब जांच के लिए भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम रुप से कारण साफ हो पाएगा।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image