धधकते अंगारों पर आगे चलने की बात पर दो पक्ष आपस मे भिड़े
धधकते अंगारों पर आगे चलने की बात पर दो पक्ष आपस मे भिड़े

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा- बिरला ग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हताई पालकी मे चुल (अंगारो पर चलने की धार्मिक प्रथा) का आयोजन चल रहा था जिसमे लाइन में लगने की बात काे लेकर मंगलवार काे गांव हतई पालकी में स्वर्ण व दलित समाज में विवाद हाे गया।


मारपीट की सूचना मिलते ही बिरलाग्राम व मंडी पुलिस का पुलिस बल मौैके पर पहुंचा। बिरलाग्राम थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अभिनव चौकसे ने दोनो पक्ष से बात कर दोनों को समझाइश दी। उसके बाद पुरा मामला शांत हुआ । मामले में कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ ।


मिली जानकारी के अनुसार हाेली पर्व पर हर साल महादेव मंदिर परिसर में धधकते अंगारों पर चलने की परंपरा का आयोजन किया जाता है। इसके लिए बाकायदा सभी से सहयोग राशि भी एकत्रित की जाती है। गत वर्ष भी लाइन में अागे-पीछे लगने की बात काे लेकर बहस बाजी हुई थी। इस वजह से इस बार दलित समाज से सहयाेग राशि नहीं ली गई ओर उन्हें शामिल नहीं करने की बात कहीं गई थी।



जब दलित समाज शामिल हुआ  ताे इसे लेकर विवाद की शुरूआत हुई, जिसमें दलित समाज के ताैलाराम, दिनेश व गोरधन के सात मारपीट भी हुई। विवाद की सूचना मिलते ही बिरलाग्राम पुलिस मौैके पर पहुंची, स्थिति बिगड़े नहीं इसलिए मंडी पुलिस काे भी भेजा गया। प्रशिक्षु आईपीएस चौकसे के द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी गई ओर मामला शांत हुआ  और  आगे  से ऐसी कोई स्थिति नहीं बनने देने की बात कहीं गई।


Popular posts
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
क्या राहुल गांधी से डर गई है भाजपा? : मानहानि के मामले में अधिकतम सजा, तुरंत संसद से बर्खास्तगी, आ रही साजिशों की बू
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
मेथोडिस्ट चर्च निर्माण भवन तोड़ने स्वयं के नोटिस का पालन करने में असमर्थ “जबलपुर नगर निगम“
Image