एन.सी.सी. अधिकारी रीता माहेश्वरी को माहेश्वरी समाज द्वारा सम्मानित किया गया
एन.सी.सी. अधिकारी रीता माहेश्वरी को माहेश्वरी समाज द्वारा सम्मानित किया गया #TOC_NEWS

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा. शा. बा. उ. मा. वि., नागदा की एन.सी.सी. अधिकारी रीता माहेश्वरी को माहेश्वरी समाज द्वारा होली मिलन समारोह पर एन.सी.सी. वन स्टार रैंक लेकर समाज का नाम गौरवान्वित करने के लिए सम्मानित किया गया।


यह सम्मान उन्हे माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री रमेश जी मोहताएवं भूतपूर्व अध्यक्ष श्री सतीश जी बजाज द्वारा दिया गया। सतीश जी बजाज द्वारा एवं माहेश्वरी समाज के सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गई.





एन.सी.सी. अधिकारी, रीता माहेश्वरी #TOC_NEWS



साथ ही उनके माता- पिता श्री दिनेश मालू, श्रीमती शकुंतला मालू को भी अपनी दोनों बेटियों रीता माहेश्वरी (मालू) एवं डॉ. रीना रवि मालपानी जो की रसायन शास्त्र में पी.एच.डी. है, को उच्च शिक्षित करने के लिए , उनका आत्मविश्वास बढ़ाने एवं पूर्ण सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया, क्योकि बिना माता-पिता के त्याग के किसी भी बेटी का आगे बढ़ना संभव नहीं। देश की हर बेटी किसी न किसी रूप में देश सेवा से जुड़े क्षेत्र में आगे बढ़कर कार्य करे।





एन.सी.सी. अधिकारी, रीता माहेश्वरी #TOC_NEWS



समाज को गर्व है कि सुश्री माहेश्वरी एन.सी.सी. के माध्यम से अप्रत्यक्ष रूप से देश कि सेवा का कार्य कर रही है। उनके द्वारा तैयार किए गए कैडेट्स आगे चलकर देश कि रक्षा के लिए कार्य करेंगे। उनमे राष्ट्र प्रेम कि भावना, एकता एवं अनुशासन जैसे नैतिक मूल्यों का विकास होगा जो आज देश की, समाज की एक मूलभूत आवश्यकता है।


Popular posts
उद्योग आमंत्रित करने में देर नहीं करना है, औद्योगिक भूमि तथा नीति परिदृश्य पर बैठक
Image
ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
Image
मेथोडिस चर्च संस्थान के घोटालेबाज विशप एम. ए. डेनियल, मनीष एस गिडियन, एरिक पी. नाथ की अग्रिम जमानत की सुनवाई 4अप्रैल २०२३ को जबलपुर कोर्ट में हुई माननीय न्यायालय ने इन चिटरबाजों की जमानत निरस्त, जल्द जायेंगे गिरफ्तार होकर जेल
Image
डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
Image
पर्यटन की संभावना के बावजूद रख-रखाव के अभाव में उपेक्षित शेरगढ़ का किला
Image