गोरबी पुलिस की कार्यवाही, अवैध हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार
गोरबी पुलिस की कार्यवाही, अवैध हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 


सिंगरौली. पुलिस अधीक्षक टी.के. विद्यार्थी द्वारा अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देशन के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेन्डे तथा एसडीओपी सिंगरौली नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा नागेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा चौकी प्रभारी गोरबी संदीप नामदेव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सोलन मोड़ गोरबी से एक आरोपी को धारदार बका सहित गिरफ्तार किया है।


इसे भी पढ़ें :- खेत में से ट्रेक्टर निकालने की बात पर फरियादी के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को सजा


जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर सोलंग मोड़ के पास अवैध हथियार बका लेकर आने जाने वालों को बका दिखाकर डरा धमका रहे रंजीत सिंह पिता बड़कू सिंह गोड़ उम्र 19 वर्ष निवासी कुड़वा टोला थाना मोरवा को धर दबोचा गया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 बी के तहत गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया। शातिर आरोपी पर गोरबी चौकी में पूर्व में भी आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं।


इसे भी पढ़ें :- बदलाव के अनुरूप खुद को तैयार करें जनसम्पर्क अधिकारी, मीडिया से बेहतर समन्वय रखें : मंत्री श्री पी.सी. शर्मा

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी गोरवी उपनिरी. संदीप नामदेव, प्र.आर. अरुण सिंह, मोहन प्रजापति, आर राजमणि सिंह आर. अनूप सिंह , त्रिवेणी तिवारी, की सराहनीय भूमिका रही है।