जे.एस.जी. का होली मिलन समारोह रीजन पदाधिकारियों के सम्मान के साथ सम्पन्न
जे.एस.जी. का होली मिलन समारोह रीजन पदाधिकारियों के सम्मान के साथ सम्पन्न

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा. जैन सोश्यल ग्रुप नागदा का पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय रूद्राक्ष होटल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु महावीर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात् रीजन से पधारें सभी अतिथियों का बहुमान तिलक, साफे, माला एवं स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए।


अतिथि के रूप में श्री विनोद जी बरबोटा इलेक्ट-1, श्री सुशीलजी कांठेड़ जेएसजीआईएफ आई.डी., श्री हेमन्तजी जैन म.प्र. रीजन अध्यक्ष, श्रीमती हेमाजी दलाल रीजन सहसचिव, श्री मुकेशजी धोका रीजन सहसचिव, श्री सुरेन्द्रजी कांकरिया झोन कोर्डिनेटर, श्री दिलीपजी कांठैड़ कमेटी चेयरमेन आदि उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत ग्रुप अध्यक्ष शरद जैन, सचिव मनीष चपलोत एवं समस्त ग्रुप परिवार के सदस्यो द्वारा किया गया।


स्वागत गीत श्रीमती रचना चपलोत, श्रीमती सेजल चपलोत, श्रद्धा संघवी, श्रीमती श्वेता चपलोत, श्रीमती अपुर्वा जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया । मंच संचालन श्री अरविंद जी नाहर, श्री निलेश जी चैधरी द्वारा किया गया।   कार्यक्रम में इन्दौर से आए लाॅफ्टर कलाकार ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी सदस्यों का मन मोह लिया।


मनोरंजन हेतु शानदार गेम्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम श्री पंकज बोहरा, श्री पंकज कुंवर, श्री सुशील सकलेचा की संयोजकता एवं दिशानिर्देशन में किया गया। आभार सचिव मनीष चपलोत द्वारा व्यक्त किया गया।