केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलाेत के मित्र की मिली लाश
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलाेत के मित्र की मिली लाश

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा जं.। औद्योगिक शहर नागदा के 64 ब्लाॅक क्षेत्र स्थित राम मंदिर की तीसरी मंजिल में पानी की टंकी की सफाई करने गए वृद्ध का गुरुवार शाम 6.30 बजे शव मिला। पुलिस ने शव को पीएम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया है। 


मिली जानकारी के अनुसार 64 ब्लाॅक निवासी कचरुलाल पिता बगदीराम (64) राम मंदिर के सामने ही रहते थे। वह ग्रेसिम उद्याेग से सेवानिवृत्त हाे गए थे। उसके बाद वह मंदिर की साफ सफाई सहित सेवा कार्य करते थे। गुरुवार सुबह 11 बजे वह मंदिर पहुंचे थे, उन्होंने मंदिर पुजारी प्रेम पांचाल से पानी की टंकी की सफाई करने की बात कहीं और तीसरे मंजिल स्थित टंकी की सफाई करने चले गए। मंदिर पुजारी भी पूजन कर घर लाैट गए। जब देर शाम तक कचरुलाल नजर नहीं आए ताे परिवारजनाें ने पूछताछ की।


पुजारी ने जब बताया कि वह सुबह टंकी साफ करने का बाेलकर गए ताे परिजन ऊपर पहुंचे ताे उनका शव मिला। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर शव काे पीएम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। शुक्रवार काे पीएम के बाद उनकी माैत की स्थिति स्पष्ट हाेगी। केंद्रीय मंत्री गेहलाेत से थी मित्रता केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलाेत का निवास स्थान भी 56 ब्लाॅक मे ही है।


मंदिर का जीर्णोद्धार सहित अन्य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गेहलाेत की सहभागिता रहती है। कचरुलाल की केंद्रीय मंत्री गेहलाेत से मित्रता थी। जब भी केंद्रीय मंत्री गेहलाेत नागदा पहुंचते ताे कचरुलाल उनके साथ ही रहते थे । यहां तक कचरुलाल केंद्रीय मंत्री गेहलाेत के साथ दिल्ली भी गए।


Popular posts
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा
Image
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भर गया है भ्रष्टाचार का घड़ा, ईडी की चंगुल में आए आरपी सिंह, विनोद तिवारी, रामगोपाल अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव और सन्नी अग्रवाल
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image