कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्ति को अवध एक्सप्रेस से उतार कर भेजा सिविल अस्पताल
कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्ति को अवध एक्सप्रेस से उतार कर भेजा सिविल अस्पताल

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा जं. । 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू के दौरान मध्यप्रदेश के नागदा जंक्सन रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर कोरोना वायरस का संदिग्ध व्यक्ति को ट्रेन से उतार कर स्वास्थ जाच के लिये नागदा के सिविल हॉस्पिटल भेजा गया।


क्या है पुरा मामला


22 मार्च को जनता हड़ताल के दौरान अवध एक्सप्रेस के कोच नंबर S/7 से कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्ति को ट्रेन से नागदा के रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर उतार लिया गया। युवक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से वापि गुजरात जा रहा था जिसे यात्रा के दौरान ही तेज बुखार आ गया जिसकी वजह से उसे यात्रा मे परेशानी होने लगी जिसकी सूचना स्वास्थ विभाग को दी गई ओर अवध एक्सप्रेस ट्रेन को आलोट स्टेशन पर लगभग दो घंटे रोका गया.


वर युवक का स्वास्थ विभाग के डॉक्टर के द्वारा जांच की गई ओर युवक को आलोट स्टेशन पर मास्क एव ग्लब्स दिया गया ओर उसे आगे भेज दिया गया।जब ट्रेन नागदा पहुची तो इस बात की सूचना स्वास्थ विभाग को पहले से मिल जाने की वजह से टीम ट्रेन के कोच S/7 पर पहुची एव युवक की जांच करने के बाद उसे उच्च अधिकारियो को अवगत कराने के बाद नागदा स्टेशन पर उतार लिया गया ।तथा प्रारम्भिक जांच के लिये नागदा के सिविल अस्पताल भेज दिया गया।'



स्वास्थ अधिकारी से पुछे जाने पर उनका कहना था की हमे युवक की जानकारी मिली थी की वह बिमार है एव बुखार मे है जिसकी जाच कर उसे सिविल अस्पताल नागदा प्रारम्भिक जाच के लिये भेजा गया है। युवक संदिग्ध है किन्तु जांच के बाद ही कूछ कहा जा सकता है। की वाह कोरोना वायरस से संक्रमित है या नही।


Popular posts
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image
क्या राहुल गांधी से डर गई है भाजपा? : मानहानि के मामले में अधिकतम सजा, तुरंत संसद से बर्खास्तगी, आ रही साजिशों की बू
Image
आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image