कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ग्रेसिम प्रबंधन ने उठाएं महत्वपूर्ण कदम
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ग्रेसिम प्रबंधन ने उठाएं महत्वपूर्ण कदम

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा l ग्रेसिम प्रबंधन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को इसके बचाव के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कदम उठाएं हैं। इसी क्रम में प्रबंधन द्वारा कारखाना परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक कर्मचारी के शरीर का तापमान थर्मल लेज़र गन से जांचा जा रहा हैं।


पॉवर हाउस गेट, त्रिमूर्ति गेट पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा प्रत्येक कर्मचारी को रोक कर कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी देते उन्हें कारखाने में प्रवेश दिया जा रहा हैं। कर्मचारियों के शरीर के ताप को जाँचने का यह क्रम अब प्रतिदिन जनरल शिफ्ट के साथ सुबह,दोपहर तथा रात्रि शिफ्ट में जारी रहेगा। इसके पूर्व संस्थान में प्रतिदिन होने वाली प्रार्थना एवं सुरक्षा संदेश कार्यक्रम को भी आगामी आदेश तक बंद किया गया हैं।


इसे भी पढ़ें :- नकली नोट गिरोह की मास्टर माइंड नकली सब इंस्पेक्टर खूबसूरत हसीना बुलबुल गिरफ्तार, पुलिस मांगेगी रिमांड खुलेंगे कई राज


क्लब एवं खेल परिसर की गतिविधियों को भी रोक दिया गया हैं। प्रबंधन द्वारा अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को इस संक्रमण से बचने तथा जागरूक करने के उद्देश्य से छोटे छोटे समूहों में विचार विमर्श कर उन्हें समझाईश दी जा रही हैं। जागरूकता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को भी कारखाना परिसर में फ़्लेक्स तथा नोटिस लगा कर साझा की जा रही हैं।


इसे भी पढ़ें :- कोरोना वायरस आस पास के इलाकों में फ़ैल चुका है, इन सभी बातों का पालन करें और कोरोना से बचें, रोकथाम, लक्षण जानें