कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नागदा शहर में सेनिट्राइज का हुआ छिड़काव, पूरे शहर का देखें हाल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा जं.। औद्योगिक शहर नागदा मे आज नगर पालिका द्वारा प्रशासक आरपी वर्मा व मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत रघुवंशी के मार्गदर्शन में नोवल-19 कोरोना वायरस से सुरक्षा व बचाव हेतु नगर पालिका टीम द्वारा रोकथाम के लिए नपा स्वच्छता निरीक्षक कन्हैया लाल चौहान नोडल अधिकारी ललित पंथी एव सहायक निरीक्षक कुशल धौलपुरे ने सर्वप्रथम नपा कार्यालय में सेनिट्राइज का स्प्रे किया ।
इसी प्रकार नगर के प्रमुख मार्गों की दोनों साइडो की दुकानों व घरो के बाहर पम्प के माध्यम से नपा कर्मचारियों ने कीटनाशक दवाओ का स्प्रे किया । दिन में फॉगिंग मशीन से पूरे शहर में धुँआ किया गया जिससे हवा से संक्रमित हो रहे बीमारी वाले वायरस को नष्ट किया जा सके ।
इसी दौरान शाम को नपा कार्यालय में नपा इंजीनियर श्री आबिद अली व शाहिद मिर्जा स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान के मार्गदर्शन में सभी मेटो की बैठक ली गयी जिसमे नोवल-19 कोरोना वायरस से सुरक्षा व बचाव हेतु सभी मेटो को दिशा निर्देश दिए गए ।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नागदा शहर में सेनिट्राइज का हुआ छिड़काव, पूरे शहर का देखें हाल |
नगर में भ्रमण कर आमजन को बचाव हेतु जानकारी दी गई। सभी को अपने अपने घर मे रहने की सलाह दी गयी, सार्वजनिक स्थानों को कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया इस दौरान पवन भाटी , कमल मकवाना, पिंटू कल्याणे, संदीप चौहान ,सौरभ ,रितेश, लाल सिंह , टिकेंद्र सिंह सहित उपस्थित थे ।