नाबालिग से दुष्कर्म, डॉयल 112 को इवेंट मिलने पर आरोपी को पकड़ लायी थाने #ANI_NEWS_INDIA |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
आरोपी गिरफ्तार, लैलूंगा थाना क्षेत्र की घटना
रायगढ़. थाना लैलूंगा में दिनांक 13.03.2020 को 17 वर्षीय बालिका द्वारा ग्राम पंगसुवा के पियुस नागवंशी द्वारा शादी करने का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
पीडिता ने बतायी कि इसके गांव में पियुस नागवंशी की नानी रहती है, पियुस को करीब 02 साल से जानती पहचानती है । दिनांक 11/03/2020 के रात्रि पियुस नागवंशी बालिका के घर आया और शादी करूंगा कहकर बहला फुसलाकर अपने नानी के घर ले जाकर जबरन बलात संभोग किया और सुबह घर लाकर छोड दिया । दूसरे दिन शाम को फिर पियुस अपनी नानी के घर ले गया था, जहां से पिताजी लेकर आये ।
बालिका के पिता द्वारा दिनांक 13.03.2020 की रात्रि डॉयल 112 को कॉल कर चाईड अफेंस का इवेंट दिया गया। जिस पर लैलूंगा राइनो की ERV में कार्यरत आरक्षक बिरबल टोप्पो एवं वाहन का चालक प्रेम लकड़ा बालिका के गांव जाकर आरोपी को पकड़कर थाना लाये । बालिका अपने पिता के साथ थाना आकर रात्रि में ही आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया गया है.
रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा में आरोपी पियूष नागवंशी पिता गंगाराम नागवंशी उम्र 20 साल निवासी पंगसुवा थाना पत्थलगांव जिला जसपुर के विरुद्ध अप.क्र. 45/2020 धारा 376 ता0हि0 4,6, पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।