पेट में चाकू मारकर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को 05 वर्ष कठोर कारावास की सजा
पेट में चाकू मारकर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को 05 वर्ष कठोर कारावास की सजा

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


उज्जैन. न्यायालय श्रीमान अम्बुज पाण्डेय, नवम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय, जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आरोपी दक्ष तिवारी पिता संजय तिवारी, निवासी- स्वेज फार्म, सदावल, जिला उज्जैन को धारा 307 भादवि में आरोपी को 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 25 आयुध अधिनियम में 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 3,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।


उप-संचालक अभियोजन डॉ0 साकेत व्यास ने अभियोजन घटना अनुसार बताया कि, घटना इस प्रकार है कि, दिनांक 29.04.2019 को फरियादी दीपक कुमार पिता प्रमोद ठाकुर निवासी सदावल उज्जैन ने थाना महॉकाल पर उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं स्वेज फार्म सदावल उज्जैन में रात्रि 08ः30 बजे अपने घर पर था कि आरोपी दक्ष तिवारी एवं एक बाल-अपचारी आए और बोले कि होटल से खाना लेकर आते है और यही पर खाऐंगे, जिस पर फरियादी उनके साथ खाना लेने चला गया, खाना लेकर वापस घर आया और खाना खाने बैठे ही थे.


इसे भी पढ़ें :- देखें विडियो : बेंगलुरू में कमलनाथ के मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह गिरफ्तार, पुलिस के साथ हुई झड़प


कि बाल-अपचारी ने बोला बाहर लड़ाई हो गई है, जिस पर हम तीनों बाहर आ गये, तो वहां कोई लड़ाई नहीं हो रही थी, जिस पर फरियादी दीपक ने बाल-अपचारी को बोला तुम लोग झूठ क्यों बोल रहे हो, इसी बात को लेकर घर के बाहर बाल-अपचारी ने दीपक को पकड़ा और मॉ-बहन की नंगी-नंगी गालिया दी, फरियादी ने गालिया देने से मना किया तो दक्ष ने फरियादी को चाकू से मारा, जिससे फरियादी के पेट में चोंटे आई।


इसे भी पढ़ें :- अनिल अंबानी के रिलायंस समूह और सुभाष चंद्रा पर यस बैंक का 21 हजार करोड़ का कर्ज


फरियादी चिल्लाया तो आरोपी दक्ष ने बोला कि हमारी रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देगें और वहां से भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना महाकाल द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कर आवश्यक अनुसंधान पश्चात् न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किया गया था।


नोटः-बाल-अपचारी के संबंध में पृथक से बाल न्यायालय में कार्यवाही की गई थी जो न्यायालय में विचाराधीन है। 


प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री रविन्द्र सिंह कुशवाह, ए.जी.पी. उज्जैन द्वारा की गई। 


Popular posts
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
नगर साईं खेड़ा का श्मशान घाट अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता
Image
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच टीम द्वारा नागदा के औद्योगिक इकाइयों एवं ग्रामीण क्षेत्र में जांच कर लिये सेम्पल
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image