फर्जी आरपीएफ जवान बनकर ट्रेनाें में यात्रियों पर राैब झाड़ रहा युवक नागदा में गिरफ्तार
फर्जी आरपीएफ जवान बनकर ट्रेनाें में यात्रियों पर राैब झाड़ रहा युवक नागदा में गिरफ्तार #ANI_NEWS_INDIA

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567



  • ट्रेनाें में यात्रियों पर राैब झाड़ रहा युवक नागदा में धराया

  • आर पी एफ की वर्दी मे निकला फर्जी आरक्षक

  • राजस्थान के नागाैर जिले का रहने वाला है युवक


नागदा . सात महिनो से फर्जी आरपीएफ जवान बनकर ट्रेनाें में यात्रियों पर राैब झाड़ने वाले एक युवक काे शुक्रवार काे आरपीएफ-जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। युवक राजस्थान के नागाैर जिले की श्यामसर तहसील के गांव गाैरेरा का रहने वाला है। आरपीएफ की हूबहू वर्दी सिलवाकर युवक स्वयं काे आरपीएफ का जवान बताता था।


सात महिनो से ट्रेनो में सफर के दाैरान स्वयं काे आरपीएफ जवान बताकर उसने कई टीसी से भी उसनी पहचान बना ली थी। इसी वजह से ट्रेन में यात्रा के दाैरान उसे काेई राेकता-टाेकता भी नहीं था। शुक्रवार काे वह नागदा स्टेशन पर उतरा, तब पूछताछ के दौरान हड़बड़ी हाेने से उसकी पाेल खुल गई। जीआरपी ने युवक पर धारा 171 व 419 भादवी में प्रकरण दर्ज किया है। जीआरपी पुलिस शनिवार काे उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगेगी, ताकि अन्य जानकारी मिल सके।


इसे भी पढ़ें :- कोरोना वायरस से निपटने मध्यप्रदेश में स्कूलों, कॉलेजों में अवकाश घोषित, सिनेमा हॉल भी बन्द


चाय पीने उतरा और उलझ गया फर्जी आरक्षक जीआरपी चाैकी प्रभारी अजय मिश्र व आरपीएफ थाना प्रभारी एम. आर. अंसारी ने बताया की शुक्रवार की अलसुबह 3.25 बजे बांद्रा-जयपुर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची। गाैरेरा निवासी श्रवण पिता दूल्हे भारती (22) फर्जी आरक्षक ट्रेन के कोच S/2 से चाय पीने के लिये उतरा था। इस दाैरान रूटिंग चेकिंग पर अारपीएफ-जीआरपी के मुकेश कुमार जाट, अनिल कुमार एव अक्षय वर्मा ने उसे देखा ताे नया आरक्षक हाेने पर उससे बातचीत करने लगे।


इसे भी पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरुद्ध लामबंद हुई प्रदेश की जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू, जमीन घोटाले में प्रभात झा भी कर चुके है सिंधिया की घेराबंदी


जब श्रवण से उसके हेड क्वार्टर, पाेस्टिंग सहित अन्य जानकारी ली ताे वह बाताें में उलझ गया। आरपीएफ थाना प्रभारी एम. आर. अंसारी भी पहुंचे ताे श्रवण उनकी बाताें का जवाब नहीं दे पाया। इस पर उसे हिरासत में लेकर हेड क्वार्टर से जानकारी ली गई, तब पता चला कि वह फर्जी आरक्षक है और आरपीएफ की वर्दी पहन फर्जीवाड़ा कर रहा है। युवक 12वीं पास है श्रवण, एनसीसी कैडेट्स भी रहा चुका है।



श्रवण ने नागाैर जिले से ही 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की। वह एनसीसी कैडेट्स भी रहा। उसने आरपीएफ की सुविधा देखकर अपना शाैक पूरा करने के लिए 7 माह पहले वर्दी सिलवाई। माता-पिता काे बताया कि उसकी आरपीएफ में नाैकरी लग गई है। यहां तक कि 6 माह पहले सुरत गुजरात मे रहने वाली युवती से शादी भी की । माता-पिता, पत्नी सभी इस बात से अनजान है कि श्रवण फर्जी आरपीएफ जवान है। जीआरपी ने श्रवण के माता-पिता काे सूचना दी है, वह शनिवार काे शहर पहुंचेंगे, उसके बाद और भी कई बातें सामने अाएगी। गुमराह करने में लगा हुआ है श्रवण ।


इसे भी पढ़ें :- ग्रेसिम उद्योग द्वारा 100 करोड़ की सीएसआर राशि के नाम पर की गई धांधली के जांच का आदेश जारी


जीआरपी काे लगातार गुमराह करने में लगा हुआ है। कभी वह जयपुर निवासी भूपेंद्रसिंह द्वारा 3 लाख रुपए लेकर नाैकरी दिलाने की बात कह रहा है ताे कभी शाैकिया ताैर पर वर्दी पहनने की बात कह रहा है। उसने यह भी कहा कि वह पहली बार ही वर्दी पहनकर गांव से सूरत जाने निकला था, जबकि उसके माेबाइल में वर्दी में कई रेलवे कर्मचारियाें के साथ फाेटाे भी है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि वर्दी पहनकर श्रवण द्वारा अन्य थाना क्षेत्र में काेई वारदात ताे नहीं की है।


इसे भी पढ़ें :- अनिल अंबानी के रिलायंस समूह और सुभाष चंद्रा पर यस बैंक का 21 हजार करोड़ का कर्ज


छल करने का प्रकरण दर्ज किया गया है युवक पर धारा 171 व 419 यानी लाेक सेवक का प्रतिरूपण कर छल करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। शनिवार काे उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।


बाईट एव फुटेज -
1 चौकी जी आर पी
2 सी सी टीवी फुटेज
3 चौकी प्रभारी अजय कुमार मिश्र
4 फर्जी वर्दी दिखाते हुवे
5 आरोपी फर्जी श्रवण भारती
6 आर पी एफ थाना प्रभारी एम आर अंसारी
7 आरक्षक मुकेश कुमार जाट


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image