Dinesh alias Sonu 19 years resident from Bajrangdipa Facebook |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़. आज थाना कोतवाली में 19 वर्षीय युवती द्वारा बजरंगडिपा जूटमिल में रहने वाले दिनेश सिदार द्वारा घर घुसकर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराया है ।
युवती बताई की छह-सात माह पहले दिनेश उर्फ सोनू 19 साल निवासी बजरंगडिपा से फेसबुक के माध्यम से जान परिचय हुआ ।
कुछ दिनों से दिनेश लगातार कॉल कर पसंद करता हूं शादी करूंगा कहकर कॉल करता था । दिनांक 04.03.2020 के रात्रि करीब 12:30 बजे दिनेश घर घुस आया और हाथ बाह पकड़ कर छेड़खानी करने लगा युवती विरोध की तो उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गया जिसकी आवाज सुनकर घरवाले जागे और दिनेश को पकड़ लिए ।
युवती घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई है जिस पर आरोपी दिनेश सिदार के विरुद्ध अपराध क्रमांक 212/ 2020 धारा 323, 354, 452 ताहि पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल कराया गया है।
इसे भी पढ़ें :- 1200 पदों पर अतिथि विद्वानों के आमंत्रण की प्रक्रिया आरंभ की गई कैलेण्डर जारी हुआ