पुलिस जवानों ने सिखा कोरोना से संक्रमित मरीज को रेस्क्यू करने का तरीका, मेडिकल ऑफिसरों ने दिया जवानों को प्रशिक्षण
पुलिस जवानों ने सिखा कोरोना से संक्रमित मरीज को रेस्क्यू करने का तरीका, मेडिकल ऑफिसरों ने दिया जवानों को प्रशिक्षण

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


रायगढ़. जिलों के मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में गठित कोरोनावायरस नियंत्रण टीम एवं सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसरों को कोरोना से संक्रमित मरीजों को रेस्क्यू करने के दौरान किन-किन बातों को ध्यान रखा जाए, रेस्क्यू दौरान स्वयं की सुरक्षा किस प्रकार की जावे इनका प्रशिक्षण पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों को दिए जाने हेतु कलेक्टर जिला रायगढ़ द्वारा निर्देशित किया गया है ।


ऐसे आपातकाल में रेस्कूय के लिए सबसे पहले पुलिस को ही रिस्पोंड करना होता है इसलिए यह प्रशिक्षण जवानों के लिए अत्यंत आवश्यक था। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर थाना यातायात में मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में गठित कोरोनावायरस नियंत्रण टीम के डॉक्टरों द्वारा कोरोनावायरस से बचाव हेतु किए जाने वाले आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय, कोरोनावायरस पहचान एवं लक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


इसी तरह रक्षित केंद्र, सहित सभी थाना/चौकियों में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को ब्लॉक मेडिकल ऑफिसरों द्वारा रेस्कूय का प्रशिक्षण दिया गया है ।