सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न


ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागदा के नवीन भवन बिरलाग्राम विद्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि - मान्यवर डॉक्टर श्री सत्यनारायण जी जटिया-राज्यसभा सांसद भारत सरकार' अध्यक्षता - मान्यवर श्री ताराचंद जी तवर - माननीय जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला नागदा,


विशेष अतिथि मान्यवर - श्री दिलीप सिंह जी शेखावत-पूर्व विधायक नागदा खाचरोद विधानसभा, श्री सुल्तान सिंह जी शेखावत-पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश सरकार, श्री नीरज जी जैन, श्री जगरूप सिंह जी तंवर - पूर्व जिलाअध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ भाजपा, श्री योगेंद्र सिंह जी रघुवंशी - वरिष्ठ उपाध्यक्ष ग्रेसिम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नागदा, श्री अरुण प्रकाश जी पांडे-उपाध्यक्ष ग्रेसिम केमिकल डिवीजन प्राइवेट लिमिटेड नागदा, श्री पंकज जी चौधरी एजीएम लैंक्सेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नागदा, श्री बालाराम जी गुप्ता-विभाग समन्वयक सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा उज्जैन विभाग की रही, कार्यक्रम में इस अवसर पर विद्यालय के लिए विभिन्न प्रकार से दान देने वाले दानदाताओं का भी स्वागत किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय संचालन समिति विक्रम शिक्षण प्रसार समिति नागदा जंक्शन के समस्त पदाधिकारी श्री प्रभु दयाल जी शर्मा, श्री हनुमान प्रसाद जी शर्मा, श्री बलवीरेंद्र सिंह जी सलूजा, श्री कुशाल सिंह जी जाजोरिया, श्री विशाल जी बहल, समिति उपाध्यक्ष श्री सी. जी. मोहन जी, कोषाध्यक्ष श्री गिरधारी सिंह जी शेखावत, सचिव श्री जितेंद्र सिंह जी कुशवाह, सह-सचिव श्री दीपेश जी गुर्जर, आदि महानुभाव की उपस्थिति रही। अतिथि परिचय प्राचार्य महेश पाटीदार ने कराया, अतिथि स्वागत समिति महानुभव एवं प्रधानाचार्य श्री लालजी गौर ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अजय सिंह रघुवंशी ने किया तथा आभार कोषाध्यक्ष श्री गिरधारी सिंह जी शेखावत ने माना। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image