शातिर आरोपियों से चोरी की 2 दुपहिया वाहन, 3 बैटरी और 11 नग सेनेट्रिंग प्लेट हुए बरामद, कितने चालबाज है ये जाने


TOC NEWS @ www.tocnews.org



जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 




रायगढ़. पुलिस चौकी जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस स्टाफ द्वारा जूटमिल क्षेत्र में खड़ी वाहनों से बैटरी तथा नाली निर्माण में लगे सेनेट्रिंग प्लेट चोरी करने वाले 02 अपचारी बालक सहित 03 युवकों को पकड़ा गया है, आरोपियों से पूछताछ में कोतवाली थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर से एक एक्टिवा स्कूटी एवं एक हीरो पैशन प्रो काले रंग का भी बरामद किया गया है।




प्राप्त जानकारी के अनुसार गोगा मंदिर राइस मिल जूटमिल के पास रहने वाले विशाल जैन पिता गुलाब चंद्र जैन उम्र 36 साल ठेकेदारी का कार्य करते हैं जिनके द्वारा मिट्ठूमुड़ा में नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें लगे 11 नग सेनेट्रिंग प्लेट को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था जिस संबंध में दिनांक 02.03.2020 को विशाल जैन द्वारा चोरी की रिपोर्ट (अप.क्र. 204/2020 धारा 379 IPC) पुलिस चौकी जूटमिल में दर्ज कराया गया था ।





जूटमिल पुलिस द्वारा चोरी गई मशरूका की पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनांक 13.03.2020 को मुखबीर सूचना पर जूटमिल पेट्रोलिंग द्वारा मिट्ठूमुड़ा सारथी मोहल्ला में रहने वाले 1- गणेश सारथी उर्फ मनीष सारथी पिता हरीश सारथी उम्र 22 साल को सेनेट्रिंग प्लेट चोरी के संदेह में हिरासत में लेकर पूछताछ किए जिस पर गणेश सारथी द्वारा सेनेट्रिंग प्लेट चोरी करना कबूल किया जिसके कब्जे से 11 नग सेनेट्रिंग प्लेट (कीमती ₹10,000) को बरामद किया गया है।





आरोपी गणेश सारथी ने कड़ी पूछताछ करने पर यह भी बताया कि वह अपने मोहल्ले के 2- प्रदीप उर्फ लाला सारथी पिता शंकर सारथी उम्र 22 साल तथा 3- शिवा सारथी पिता मनोज सारथी उम्र 22 साल एवं मोहल्ले के दो अन्य बालक उम्र 16, 17 वर्ष के साथ 2 सप्ताह पूर्व ट्रांसपोर्टनगर के पास खड़ी वाहनों से 03 नग बैटरी चोरी किये थे और गणेश सारथी अपने साथी शिवा सारथी और अपचारी बालक 16 वर्ष के साथ बैकुंठपुर में होंडा एक्टिवा CG13 H- 2810 तथा एक मोटर सायकल पैशन प्रो ब्लैक कलर चोरी कर छिपाकर रखे हैं ।





आरोपी गणेश के मेमोरेडम के आधार पर शिवा सारथी, प्रदीप उर्फ लाला सारथी तथा दोनों अपचारी बालकों से पूछताछ किये जाने पर बैटरी चोरी एवं दुपहिया चोरी का खुलासी हुआ है । आरोपियों के निशांदेही पर 03 नग बैटरी (कीमती ₹30,000) एवं होंडा एक्टिवा, मोटर सायकल पैशन प्रो (₹25,000) को बरामद किया गया है । जप्त बैटरी एवं दुपहिया के संबंध में आरोपियों के विरुद्ध इसतगासा क्रमांक 02, 03/2020 धारा 41(1+4) CrPC/379 IPC कार्यवाही कर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।





उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी अंजना केरकेट्टा के निर्देशन पर कार्य करने वाले सहायक उपनिरीक्षक यु.एस. विश्वाल, क्षितेश्वर गुप्ता, प्रधान आरक्षक महेंद्र खरे, आरक्षक कीर्तन यादव, बसंत सिदार, बनारसी सिदार एवं प्रताप बेहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।



Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image