ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
 Traffic in-charge , Poornima Mishra

TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036



  • नवागत डीआईजी और एसपी कुमार सौरभ की छवि खराब कर रही ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा!!

  • !! एसपी को सौंप ज्ञापन, कहा ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा ने 500 की दी रसीद और वसूले 15,500 !!


ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर/ ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की वजह अवैध वसूली में लगी ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा, ट्रक यूनियन ने SP को दिया ट्रैफिक प्रभारी को हटाने और कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन, खुलेआम अवैध वसूली ओर अधिकारियो के नाम पर बसूली करने की मिल रही लगातार शिकायते, ट्रक यूनियन ने कहा एंट्री के नाम पर पूर्णिमा मिश्रा का अवैध वसूली का खेल लंबे समय से चल रहा, 


टॉपिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा ट्रकों को रोककर अवैध वसूली करती हैं ट्रक यूनियन ने कहा कि 500 की रसीद देकर साडे 15000 रुपये ट्राफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा द्वारा वसूले गए, इतना ही नहीं रेत से भरी ट्रैक्टरों से भी शाम होते ही ट्रैफिक प्रभारी अवैध वसूली करने के लिए निकल जाती हैं बताया जा रहा है कि रेत से भरे ट्रकों को पकड़कर उनसे 15000- 15000 रुपये की वसूली की जाती है


ना देने पर ट्रैक्टरों को जप्त कर यातायात थाने में रखवा दिया जाता है यूनियन के लोगो ने कहा ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा को जल्द से जल्द हटाया जाए और उन पर कार्यवाही की जाए अगर जल्द ही कार्यवाही नही हुई तो CM से करेगे शिकायत