17 ईट भट्ठा संचालकों पर पुलिस ने की धारा 188 मे कार्यवाही, पुलिस ने चलाया था ड्रोन, वीडियो से खुली थी पोल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा, औद्योगिक शहर नागदा मे मण्डी थाना क्षेत्र के जूना नागदा गांव में ईंट भट्टो के मालिक लगातार भीड़ इकट्ठी करके टाइम बे टाइम ईट भट्टा चलाने का कार्य कर रहे थे जिसकी शिकायत थाने पर थी ।
पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा एक दिन पहले ड्रोन कैमरे से जूना नागदा क्षेत्र को चेक कराया गया, आज दिनांक स्वयं मौके पर पहुंचकर नायब तहसीलदार विनोद शर्मा की रिपोर्ट पर से, श्रीमान कलेक्टर महोदय उज्जैन के द्वारा जारी आदेश धारा 144 का पालन ना करने पर ईट भट्टों के निम्न 17 मालिकों के विरुद्ध धारा 188,269 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
1. केसर सिंह पिता भगवान सिंह राजपूत निवासी जूना नागदा
2. शांतिलाल पिता नानुराम प्रजापति निवासी चेतन पुरा
3. गिरधारी लाल उर्फ धोती बा निवासी किल्कीपुरा
4. कबाड़ी लाल पिता रामलाल प्रजापति निवासी जूना नागदा बाईपास
5 बाबूलाल पिता रामलाल प्रजापति निवासी जूना नागदा बाईपास
6 दौलत राम पिता बरदा जी निवासी गुलाब बाग कॉलोनी
7 राजू पिता छीतर लाल प्रजापति निवासी पटेल गली नागदा
8 सचिन पिता भेरु लाल प्रजापति निवासी पटेल गली नागदा
9 प्रकाश पिता दयाराम प्रजापति निवासी चेतन पुरा नागदा
10 दिनेश पिता हरिराम प्रजापति निवासी चंबल मार्ग नागदा
11 अशोक पिता मिट्ठू लाल प्रजापति निवासी 56 ब्लॉक नागदा
12 राधेश्याम पिता जगन्नाथ प्रजापति निवासी पालिया रोड नागदा
13 दीपू पिता गोपाल प्रजापति निवासी किल्कीपुरा नागदा
14 युवराज पिता मोहन लाल प्रजापति निवासी किल्कीपुरा नागदा
15 जगदीश पिता मिश्री लाल प्रजापति निवासी फ्रीगंज नागदा
16 मदन लाल पिता सेठी जी प्रजापति निवासी पटेल गली नागदा
17 लक्ष्मी नारायण पिता सेठी जी प्रजापति निवासी पटेल गली नागदा
इनका कहना है :- श्याम चन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी, नागदा
मण्डी थाना नागदा में पूर्व में दिनांक 6.04.2020 को ईट भट्टा संचालक शिव नारायण प्रजापति (अध्यक्ष), गोवर्धन लाल प्रजापति (उपाध्यक्ष) नंदकिशोर प्रजापति( सचिव) की उपस्थिति में अन्य ईट भट्टा के मालिक को थाने पर बुलवाकर बैठक भी ली गई थी, जिन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉक डाउन की स्थिति में ईट भट्टा पर कार्य बंद रखने की समझाइश दी गई थी ,व धारा 144 के तहत श्रीमान कलेक्टर महोदय के आदेश का पालन करने के संबंध में समझाईस भी दी गई थी वही नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने को भी कहा गया था फिर भी उक्त लोगों द्वारा समझ मे नही आया। इसके उपरांत ईट भट्टे में कार्य किया गया वह मजदूरों से काम कराया गया।