3 मई तक लॉक डाउन का फेस 2 स्टार्ट, मुलताई पुलिस सजगता से कर रही अपना कार्य
3 मई तक लॉक डाउन का फेस 2 स्टार्ट, मुलताई पुलिस सजगता से कर रही अपना कार्य

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी 8839762253 


मुलताई, 15/4/2020 लॉक डाउन बढ़ा 3 मई तक , मुलताई पुलिस सजगता से कर रही अपना कार्य। आज लॉक डाउन का 22 वा दिन है और आज से भारत में लॉक डाउन का फेस 2 स्टार्ट हुआ है, जिसका आज पहला दिन हैं ।


मुलताई तहसील माँ ताप्ती की पवित्र नगरी है,यहाँ जनता के द्वारा लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन किया जा हैं पुलिस कर्मचारी रोहीत कुशवाह ने TOC NEWS को बताया की सुबह सुबह के समय थोड़ी बहोत दिक्कत आती हैं ,जिसमें उन्होंने बताया कि बेवज़ह भी कुछ लोगों द्वारा लॉक डाउन के नियमो को तोड़ा जा रहा हैं लोग तरह तरह के बहाने बनाते हैं


 



हमारे द्वारा उन्हें व्यवहारिकता के साथ समझाइस दी जा रही हैं, TOC NEWS के सर्वे के अनुसार मुलताई पुलीस अपना सजगतापूर्वक कार्य कर रही हैं,बुजुर्गो को सम्मान के साथ निवेदन कर घर मे रहने को कह रही हैं।