होम प्रेक्टिस वीडियो जोमसार मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता, वीडियो बना कर भेज रहे प्रतियोगी अपने मास्टर को
होम प्रेक्टिस वीडियो जोमसार मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता, वीडियो बना कर भेज रहे प्रतियोगी अपने मास्टर को

 TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567


नागदा जं. । औद्योगिक शहर नागदा मे मार्शल आर्ट्स खिलाड़ियों द्वारा कोरोना वाइरस के संक्रमण पर शासन द्वारा लिए गये लॉक डाउन के निर्णय का समर्थन करते हुए मार्शल आर्ट्स के खिलाडियों द्वारा घर पर ही अपनी मार्शल आर्ट्स प्रेक्टिस निरंतर कर रहे है ।


इसी को ध्यान में रख कर होम प्रेक्टिस वीडियो जोमासार मार्शल आर्ट्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे खिलाड़ियों द्वारा अपने घर पर ही रहकर अपनी मार्शल आर्ट प्रेक्टिस का 1मिनट 30 सेकेण्ड से लेकर 2 मिनट का वीडियो सैंड करना है जिसमे एक्ससाइज पंच ब्लॉक ओर किक का होना जरूरी है खिलाड़ियों द्वारा वीडियो में सुचेरा जुदने काता को भी शामिल कर अभ्यास कर रहे है और समस्त माता पिता और अभिभावक भी घर पर रह कर उनका साथ प्रदान कर खुद भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो कर एक्ससाइज ओर योग कर रहे है।


इनका कहना है :- मास्टर विजय बोरासी, मार्शल आर्ट्स कोच एवं ट्रेनर



इस वीडियो प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य शारिरिक रूप से स्वस्थ रहे फिट रहे मजबूत रहे है। प्रतियोगिता दिनाक 21 से 23 अप्रेल 2020 तक आयोजित की गई । जिसमें विभिन्न आयु वर्गो के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अलग अलग टास्क को पूरा किया । प्रतियोगिता में लगभग 60 से 70 खिलाड़ियों ने अपनी वीडियो पहुँचा कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया ।


मार्शल आर्ट कोच विजय बोरासी ने साथ ही खिलाड़ियों को घर पर रहे स्वस्थ रहे ओर हाथो को नियमित रूप से साबुन से धोवे अथवा सेनेट्रेज़ करते रहे। का निर्देश भी दिया शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे मस्त रहे मजबूत रहे और घर पर रहे।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image