जनसंपर्क अधिकारी आनंद जैन की मनमानी, पत्रकारों ने अपर कलेक्टर संदीप जी आर को शिकायतों से अवगत कराया
जनसंपर्क अधिकारी आनंद जैन की मनमानी से पत्रकारों में आक्रोश, जबलपुर में कई वर्षों से जमे जैन को हटाने की मांग, कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जबलपुर से विशेष संवाददाता की रिपोर्ट 



  • जनसंपर्क अधिकारी आनंद जैन की मनमानी से पत्रकारों में आक्रोश

  • पत्रकारों ने अपर कलेक्टर संदीप जी आर को शिकायतों से अवगत कराया

  • पत्रकारों के संगठन ने मुख्यमंत्री एवं जनसंपर्क आयुक्त से भी की शिकायत


जबलपुर । लगभग दो दशक वर्षों से भी ज्यादा समय से जनसंपर्क विभाग में आनंद जैन पदस्थ हैं। जिन पर बार-बार कुछ पत्रकार विशेष को सुविधाएं देने और उनके समर्थन में काम करने के आरोप लगते रहे हैं। प्रतिदिन की खबरें हो या विशेष परिस्थितियां आनंद जैन सिर्फ अपने चहेते चंद पत्रकारों को ही पहले खबरें पहुंचाते हैं। इनके चहेते पत्रकार या तो अब किसी चैनल या अखबार में नहीं है या कुछ लोगों ने यह काम ही करना बंद कर दिया है।


ऐसे लोगों को आनंद जैन जनसंपर्क विभाग से मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कुप्रसिद्ध हैं। लॉक डाउनलोड और कर्फ्यू की स्थिति में भी लोकल चैनल और छोटे अखबार के पत्रकारों को इनके द्वारा पास नहीं जारी किए जाते और आवश्यक खबरें भी पहले अपने चहेते पत्रकारों तक पहुंचाते हैं भले ही वह कहीं ना छापे या ना दिखाई दे। जो चैनल खबरें दिखा रहे हैं और जो अखबार खबर छाप रहे हैं आनंद जैन उन सभी को सुबह की खबर दोपहर में और शाम की खबर रात में पहुंचा रहे हैं।


चैनल के पत्रकारों और रीजनल चैनल, अखबार के पत्रकारों से बदतमीजीया


लॉक डाउन के दौरान इन्होंने कई लोकल चैनल के पत्रकारों से और रीजनल चैनल अखबार के पत्रकारों से बदतमीजीया की है। उनसे यह भी कहा है। क्यों कवरेज कर रहे हो। क्यों खबर बना रहे हो अपने घरों में क्यों नहीं रहते। समाज के सजग प्रहरी पत्रकारों ने आनंद जैन की शिकायतों से अपर कलेक्टर संदीप जी आर को अवगत कराया है। उन्होंने आनंद जैन पर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया है।


कोरोना वायरस संक्रमण के वक्त हर नागरिक सभी खबरों से रूबरू होना चाहता है लेकिन आनंद जैन की मनमानी की वजह से काम कर रहे अखबारों और न्यूज चैनलों को खबरें समय पर नहीं दी जा रही हैं और बार-बार इन विषम परिस्थितियों में काम करने वाले पत्रकारों का मनोबल तोड़ा जा रहा है आनंद जैन की इन हरकतों की शिकायत से पत्रकारों के संगठन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जनसंपर्क आयुक्त को भी अवगत कराया है।


शर्मनाक बात यह है आनंद जैन ऐसे लोगों की तरफदारी करने में जुटे हैं जो पुरोना के संक्रमण काल में भी अपने घरों में छुपे बैठे हैं उनके चैनल पर जबलपुर से जुड़ी कोई भी खबर प्रसारित नहीं की जा रही और ना ही जिन अखबारों में आनंद जैन के पसंदीदा पत्रकार जुड़े हुए हैं। ऐसे पत्रकारों की खबर उन अखबारों में प्रकाशित भी नही की जाती।


वीडियो ख़बर : पत्रकारों ने अपर कलेक्टर संदीप जी आर को शिकायतों से अवगत कराया



 


पत्रकारों के साथ खबरों में सहयोग नहीं करने पहले भी हो चुकी है कलेक्टर से शिकायत


जबलपुर जिले के पत्रकारों के साथ हमेशा से दोयम दर्जे का व्यवहार होता रहा है जिला जनसंपर्क अधिकारी आनंद जैन के द्वारा अपने चाहतों कुछ पत्रकारों को ही शासन की खबरों से अवगत कराया जाता है वही प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुलाने के लिए जो पास जारी किए जाते हैं वह कुछ चुनिंदा मनपसंद लोगों को ही वह जारी करते हैं शासन की योजनाओं की जानकारी पत्रकारों को वह कभी भी नहीं उपलब्ध कराते।


ज्ञात हो जब जबलपुर कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी थे उनको भी करीब दो दर्जन पत्रकारों ने आनंद जैन की इस कार्यप्रणाली की शिकायत कर अवगत कराया था जिस पर चौधरी जी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीएल बैठक में इस मुद्दे को रखते हुए जिला जनसंपर्क अधिकारी को अवगत कराया था कि जो पत्रकार विधिवत कार्य करते हैं संस्थान द्वारा पीआरओ लेटर प्रदान किया जाता है उनको शासन की सभी खबरों से अवगत कराया जावे । इन शिकायतों का मतलब यही है कि आनंद जैन अपने विभाग और पद के लिए गंभीर नहीं हैं और वह अपनी मनमानी कर रहे है।


कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा















जनसंपर्क अधिकारी आनंद जैन की मनमानी से पत्रकारों में आक्रोश, जबलपुर में कई वर्षों से जमे जैन को हटाने की मांग, कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा










जनसंपर्क अधिकारी आनंद जैन की मनमानी से पत्रकारों में आक्रोश, जबलपुर में कई वर्षों से जमे जैन को हटाने की मांग, कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा










जनसंपर्क अधिकारी आनंद जैन की मनमानी से पत्रकारों में आक्रोश, जबलपुर में कई वर्षों से जमे जैन को हटाने की मांग, कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा




#जनसंपर्क अधिकारी #आनंद जैन की #मनमानी से #पत्रकारों में आक्रोश, जबलपुर में कई वर्षों से जमे जैन को हटाने की मांग, कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा