जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचकर कलेक्टर व एसपी ने बांटा राशन
जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचकर कलेक्टर व एसपी ने बांटा राशन #ANI_NEWS_INDIA

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



  •  कयाघाट इलाके में 15 अप्रैल तक के लिए राशन का हुआ वितरण, मॉस्क भी बांटे गये

  •  कलेक्टर के निर्देश पर वार्ड में हुआ सेनेटाईजेशन


रायगढ़, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह आज वार्ड नंबर 29 कयाघाट इलाके में पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों को 15 अप्रैल तक के लिए सूखा राशन वितरित किया। उन्होंने लोगों से बात कर उनका हालचाल जाना और कहा कि हम आप तक दैनिक जरूरत के सामान पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहे है। आप लॉक डाउन तथा अन्य निर्देशों के पालन में प्रशासन का सहयोग करें और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और नियमित हाथ धोते रहे। इस मौके पर उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों को वार्ड को सेनेटाईज करने के निर्देश दिए। जिस पर तत्काल अमल करते हुए सेनेटाईजेशन चालू किया गया। वार्ड में 90 परिवारों तक राशन पहुंचाया गया साथ ही लोगों को मॉस्क का वितरण भी किया गया।


ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री यशवंत कुमार की पहल पर जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के लिए फूड बैंक योजना बनाकर क्रियान्वित की जा रही है। जिसमें प्रशासन व जनभागीदारी के संयुक्त प्रयासों से शहर के ऐसे लोग जो दैनिक मजदूरी, दिहाड़ी या रोज अपना व्यवसाय लगाकर जीविका चलाते थे और लॉक डाउन से उनके सामने अपने परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन सभी परिवारों को चिन्हांकित कर उन तक लॉक डाउन अवधि तक के लिए राशन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक शहर के 48 वार्डों में ऐसे 3200 से भी अधिक परिवारों तक यह राशन पहुंचाया जा चुका है। जिसके वितरण की कमान नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता व एसडीएम श्री आशीष देवांगन ने अपने अमलों के साथ संभाल रखी है। इस पुनीत कार्य के लिए स्वयंसेवी लोगों, संस्थाओं व प्रतिष्ठानों तथा उद्योगों ने आगे आकर खुले हाथ से सहयोग किया है।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने ऐसे सभी लोगों के प्रति आभार जताया और कहा कि ऐसी मुश्किल घड़ी में आप सभी का यह सहयोग सदैव अविस्मरणीय रहेगा।


इस योजना में निम्न लोगों तथा संस्थाओं द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ। जिनमें रायगढ़, मुकेश (आईटीसी), एसईसीएल (जीएम), तरंजीत राईस मिल, श्री चक्रधर सेवा समिति रायगढ़, उन्नायक सेवा समिति रायगढ़, रिहेब फाउण्डेशन रायगढ़, मनोज राईस मिल रायगढ़, सत्यम बालाजी राईस मिल रायगढ़, कोरोना सहायता संगठन रायगढ़, शिव ट्रेडिंग कंपनी रायगढ़, शेखर पटेल औराभांठा रायगढ़, रायगढ़ स्पंज आयरन मैन्यू फैक्चरिंग एसोसियेशन चैतन्य नगर रायगढ़, सिंघल इंटरप्राइजेस तराईमाल, हरिओम राईस मिल जोरापाली, बी.एस.स्पंज आयरन तराईमाल, साधना शक्तिपीठ बोईरदादर रायगढ़, गनगौर स्वीट्स, नलवा स्पंज आयरन तराईमाल रायगढ़, जिंदल स्टील पावर लिमिटेड रायगढ़, पूनमचंद अग्रवाल,


शक्ति फुडस, गोपी टे्रडर्स, एल.एन.राईसमिल, हनुमान राईस मिल, महमिया एग्रो, सौरभ राइ्रस मिल, कामाख्या फल कोसमनारा, एनटीपीसी लारा, गणगौर स्वीट्स, जगदीश राईस मिल, रामधारी फाउण्डेशन, बीएस स्पंज, समरजीत, आर.आर.पम्मी, श्री श्याम टे्रडर्स, मुकेश रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड छोटे भंडार, सूर्या राईस मिल, गुरूनानक स्टोर, सावित्री राईस मिल रायगढ़ गंज, जीटी राईस मिल, गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह साहब रायगढ़, मोहन लाल सेठिया, राजेश, मोहनलाल, एमएसपी, चक्रधर पटेल, सराफा एसोसियेशन, राजश्याम फ्लोर मिल सहदेवपाली, समरजीत सिंह, आर.आर.एनर्जी, इन्ड सिनर्जी लिमिटेड, अमित ऑयल उद्योग रायगढ़, बी.एस.स्पंज फैक्ट्री बंजारी मंदिर तराईमाल शामिल है।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image