कांग्रेस पूर्व जनसंपर्क मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने दानवीर बन गरीबो का कैसे उड़ाया मज़ाक, लोगों ने कहा शर्म करो यार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
पूर्व जनसंपर्क मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने जरूरतमंदों को 3-3 मग्ग चावल देकर अपनी भद पिटवा ली
भोपाल । आखिर कैसे राजनीति में लोग गरीबी का मजाक उड़ाते हैं यह आज देखने को मिला भोपाल में पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा द्वारा आज गरीबों की बोरियों में थैलो में तीन-तीन मग कटोरी करीब तीन- चार सौ ग्राम चावल वितरण किया।
इस वितरण की चर्चा जैसे ही वीडियो सामने आया जोरो से पूरे प्रदेश में हलचल होने लगी कुछ लोगों ने अपनी फेसबुक वॉल पर वीडियो डालकर खूब मजे लिए।
एक फेसबुक वॉल पर कमेंट करने वालों में आशीष सोनी ने लिखा कि इस तरीके से बैठोगे तो 2 दिन में भी बुरी खत्म नहीं होगी और ना ही गरीब का पेट भरेगा तीन कटोरी से....
वही एमपी मालवीय ने कमेंट लिखा कि मंत्री जी के दान की चर्चा विश्व जगत में होगी इतिहास में पढ़ाया जाना चाहिए अगर इनकी सरकार होती तो जरूर 5 वीं की किताब में दानवीर पीसी शर्मा की कहानी पढ़ाई जाती.....
इसी तरह एक कमेंट में प्रकाश मिरचंदानी जी लिखते हैं 100 ग्राम चावल देने वाले विधायक पीसी शर्मा जी को धन्यवाद.....
एक कमेंट में भगत जाट लिखते हैं तीन मुट्ठी चावल में ही दानवीर बन बैठे पीसी भैया
इसी तरह विनय रजक ने कमेंट लिखा बराबर दिया है ढाई सौ ग्राम दिया किसी से भेदभाव नहीं किया
एक दिलीप भदोरिया ने लिखा कि कुछ तो शर्म कर लेते यार
बाकी आप भी कमैंट्स पढ़े और मजे ले पर विधायक जी पी सी शर्मा का यह वीडियो आज बहुत चर्चा में है आप भी पूरा वीडियो देखें कैसे 3-3 कटोरी चावल बांटकर गरीबों का मजाक उड़ाया जाता है
- कांग्रेस पूर्व जनसंपर्क मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने दानवीर बन गरीबो का कैसे उड़ाया मज़ाक, लोगों ने कहा शर्म करो यार
- कांग्रेस पूर्व जनसंपर्क मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने दानवीर बन गरीबो का कैसे उड़ाया मज़ाक, लोगों ने कहा शर्म करो यार
- कांग्रेस पूर्व जनसंपर्क मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने दानवीर बन गरीबो का कैसे उड़ाया मज़ाक, लोगों ने कहा शर्म करो यार