कोरोना पॉजिटिव 3 लोग नागदा के रतलाम में पाये गए, परिवार के 6 लोगों को जांच के लिए उज्जैन किया रवाना |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा. औद्योगिक शहर नागदा मे किरण टॉकीज के पीछे रहने वाले एक ही परिवार के 3 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी है। हालांकि जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है वो 1 अप्रेल को ही नागदा से रतलाम जिले के पिपलोदा के लिये निकल गए थे।
करीब 1 सप्ताह बीत जाने के बाद वहाँ के निवासियों ने इनकी शिकायत की थी कि ये लोग नागदा से आये हैं इसके बाद रतलाम प्रशासन ने इन्हें 7 तारीख को ही आइसोलेट कर इनकी जांच के लिए सेम्पल भेज दिए थे जिनकी रिपोर्ट कल रात में प्राप्त हुई है फिलहाल जिन लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है वह परिवार रतलाम अस्पताल में है।
इनका कहना है :- मेडिकल ऑफिसर, कमल सोलंकी
पूरा परिवार नागदा का रहने वाला है चिंता की बात यह है कि जिस व्यक्ति के परिवार की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी है वो नागदा का ही रहना वाला है ओर 1 अप्रेल को ही अपने बीवी बच्चो के साथ रतलाम जिले के पिपलोदा गांव चला गया था उसी के परिवार में अन्य 6 सदस्यों जो किरण टाकीज के पीछे वाली गली में ही रहते है। उन्हें रात 3 बजे जांच के लिए उज्जैन भेज दिया गया है।
ड्रायवरी करने के अलावा कपड़े सिलने का काम करता है कोरोना पोज़ीटिव
जिस व्यक्ति के परिवार के 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी है वो पेशे से ड्राइवर ओर टेलर का काम करता है।