लॉक डाउन के बीच सीमावर्ती चेक पोस्ट महापल्ली के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर, चेक पोस्ट में पूरी सजगता से करें चौकसी : कलेक्टर यशवंत कुमार
लॉक डाउन के बीच सीमावर्ती चेक पोस्ट महापल्ली के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर, चेक पोस्ट में पूरी सजगता से करें चौकसी : कलेक्टर यशवंत कुमार

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह भी रहे साथ



रायगढ़, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार आज रायगढ़ जिले के सीमावर्ती इलाके महापल्ली और जामपाली पर बने चेक पोस्ट एवं बेरियर के निरीक्षण में पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह भी साथ रहे। 


कलेक्टर श्री यशवंत कुमार महापल्ली में बने चेक पोस्ट में पहुंचे वहां उन्होंने ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से लॉक डाउन के दौरान चेक पोस्ट से होने वाली आवाजाही की जानकारी ली। उन्होंने ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि शासन से स्पष्ट निर्देश है कि कोरोना के प्रभावी रोकथाम के लिए बार्डर पर एकदम सख्त चौकसी की जाए।


बिना सूचना के अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश है। अत: सभी लोग पूरी सजगता और सतर्कता के साथ चेक पोस्ट में ड्यूटी करें। रात में भी पूरी संजीदगी से ड्यूटी की जाए। किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो। यदि दूसरे प्रदेश से कोई व्यक्ति आता मिलता है तो उसे यहीं पर ही रोके आगे जाने न दे। उसकी यहीं पर स्वास्थ्य जांच कर क्वारेन्टीन किया जाएगा।


वीडियो ख़बर  इनका कहना है :- रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार ने दी जानकारी  



घर पर रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, सावधान रहें, ANI News India की अपील 


इस इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने पुलिस के जवानों से कहा कि चेक पोस्ट में हर समय मुस्तैद रहें। यहां से गुजरने वाले चार पहिया गाडिय़ों के साथ माल गाडिय़ों की भी अवश्य चेंकिंग करें और देखें कि उनमें सामान की आड़ में कोई व्यक्ति अनाधिकृत तरीके से जिले की सीमा में तो प्रवेश नहीं कर रहा है। ऐसा मामला मिलने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।


कलेक्टर श्री यशवंत कुमार इसके बाद जामगांव के उड़ीसा सीमा से लगे चेक पोस्ट के निरीक्षण में पहुंचे। वहां ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि बार्डर को लकड़ी और तार के सहारे सील कर दिया गया है। जिससे आवागमन बंद है। उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिया कि चेक पोस्ट में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएं तथा गर्मी के मद्देनजर ड्यूटीरत कर्मियों के लिए पीने के पानी जैसी आवश्यक सुविधाएं भी मुहैय्या करवाएं। इस दौरान एसडीएम रायगढ़ श्री आशीष देवांगन भी साथ रहे।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image